Rishabh Pant का टीम इंडिया से कटेगा अब पत्ता, ये 3 खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए हैं पूरी तरह से तैयार

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की भविष्यवाणी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ऋषभ को कप्तानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से पिछड़ी हुई है, इस दौरान पंत की कप्तानी के साथ टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं।

क्योंकि अबतक हुए 3 मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सिर्फ 40 रन बनाने में सफल हो पाए हैं, जिसमें से 29 रन एक ही मैच में आ गए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अभी तक पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

ऐसे में चर्चा है कि आखिर कब तक टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा जताता रहेगा। क्योंकि भारतीय क्रिकेट में इन दिनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के ढेरों विकल्प मौजूद है। जिसमें से 3 ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह लेने की दावेदारी में सबसे आगे हैं।

1. ईशान किशन

Ishan Kishan

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हालिया फॉर्म जबरदस्त है, एक साधारण आईपीएल गुजरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में किशन ने तहलका मचा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अभी तक उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 164 रन जड़ दिए हैं। साथ ही में वे साल 2022 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

ईशान किशन के इसी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 68वें स्थान से सीधा 7वें स्थान छलांग लगा दी है। अगर ईशान इसी प्रकार अपनी लय बरकरार रखते है तो वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में पहली पसंद हो सकते हैं।

2. दिनेश कार्तिक

dinesh karthik

दिनेश कार्तिक ने साल 2019 के बाद आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया में लगभग 3 साल के बाद अपनी जगह बनाई है। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक को वापसी के साथ ही प्लेइंग एलेवन में भी मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अबतक सभी 3 मैच खेले हैं।

एक फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक ने खुद को स्थापित किया है। चाहे निदाहास ट्रॉफी का फाइनल हो या आईपीएल 2022। कई मौकों पर वे टीम के संकट मोचक बन कर आए हैं। ऐसे में दिनेश की मौजूदगी से भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम में जगह को लेकर खतरा बन सकता है।

3. केएल राहुल

publive-image

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल है। टॉप-3 में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर रखी है। हर सीरीज में केएल राहुल का नाम टीम शीट में लिखना अनिवार्य सा हो गया है।

इसकी वजह ये है कि वे बल्लेबाजी क्रम में किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उन्हें बतौर ओपनर देखा जाता है, लेकिन राहुल ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी की थी।

इस सीरीज में उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई थी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर बैठना पड़ा था। अगर केएल राहुल विकेटकीपिंग का मोर्चा संभालते हैं तो टीम के पास एक और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाने का विकल्प भी मजबूत हो जाता है जिससे संतुलन बनाने में मदद मिलती है।

kl rahul Dinesh Karthik rishabh pant ISHAN KISHAN IND VS SA Rishabh Pant Team India