Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का आगला मुकाबला 2 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. यह मुकाबला एडीलेड ओवल स्टेडियम में खेला जायेगा. पिछले मैच में हार के बाद उम्मीद की जा रही है की टीम इंडिया आगामी मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है. इसके बाद ताजा सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप में फ्लॉप चल रहे दिनेश कार्तिक को आगमी मुकाबले से बाहर करते हुए टीम में उनकी जगह ताबड़तोड़ खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है.
दिनेश कार्तिक की जगह Rishabh Pant को मिलेगा मौका
दरअसल बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया काफी चिंतित नज़र आ रही है. पिछले मुकाबले में आखरी ओवरों में दिनेश कार्तिक चोट के चलते मैदान से बाहर चले गये थे और उनकी जगह पंत (Rishabh Pant) ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभला था. ऐसे में सामने आई जानकारी के मुताबिक कार्तिक को अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जायेगा. उनकी जगह ऋषभ पंत भारत के लिए मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है.
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1587341136590700544
दिनेश कार्तिक का वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के तौर पर दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ टूर्नामेंट में शामिल हुई थी. उम्मीद थी की पंत को टीम में मौका मिलेगा लेकिन शुरुआती तीनों ही मुकाबलों में दिनेश कार्तिक को तवज्जो देते हुए पंत का पत्ता कट गया. कार्तिक आईपीएल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने में तो सफल हुई लेकिन वर्ल्ड कप में वो अभी तक एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका देकर एक बड़ा बदलाव कर सकते है.
ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
बंगलादेशी टीम: नजमुल शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादेक हुसैन, हसन महमूद.