Rishabh Pant: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में एशिया कप 2023 का राउंड 4 मैच खेला जा रहा है. क्रिकेट के इस महामुकाबले पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इस दौरान भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत का रिएक्शन सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant का रिएक्शन वायरल
आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हालाँकि, पाकिस्तान का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अब तक अर्धशतक लगा चुके हैं. दोनों ओपनर 50 से ऊपर रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को इस तरह बल्लेबाजी करते देख टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा
मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह टीवी पर भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे हैं. भारत का समर्थन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा 'कीप गोइंग' यानी लगे रहो. मालूम हो कि ऋषभ पंत पिछले साल एक भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं थीं. इस चोट के बाद उनकी सर्जरी हुई. इस वजह से वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. चोट के कारण वह बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं.
पंत अगले साल वापसी कर सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आपको बता दें कि अगर पंत फिट होते तो वह एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होते.
इसके अलावा ऋषभ पंत के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत ने 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन भी बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.