भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है. आज इस मैच का दूसरा दिन है. पहले दिन जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शतक से चूक गए थे वहीं रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के पहले सेशन में लाजवाब शतक ठोका है. जबकि आर अश्विन ने भी एक लाजवाब अर्धशतक ठोका है. पहले सेशन में आउट होने से पहले उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. उनकी इस पारी की प्रशंसा सिर्फ फैंस ने ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टाफ ने भी ताली बजाकर की. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अलग ही अंदाज में अश्विन की इस पारी की सराहना करते नजर आए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अश्विन के अर्धशतक पर विकेटकीपर का फनी रिएक्शन
भारतीय विकेटकीपर ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बन बनाए. लेकिन, शतक से महज 4 रन दूर रह गए थे. आउट होने के बाद उनके चेहरे पर निराशा भी देखने को मिली. लेकिन, हालांकि पंत को बहुत कम ही बार निराश होते हुए देखा जाता है. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर वो अपनी चुलबुली हरकतों और विकेटकीपिंग के पीछे से कमेंट्री के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं.
इतना ही नहीं अक्सर स्टाफ के साथ भी उनकी मस्ती देखने को मिलती रहती है. जैसा कि मोहाली टेस्ट के पहले दिन उन्हें टीम के स्टाफ के साथ छेड़छाड़ करते देखा गया था. ऐसा ही एक नजारा आज भी देखने को मिला जब आर अश्विन ने फिफ्टी जड़ी. उनके अर्धशतक पर डगआउड में बैठे सपोर्ट स्टाफ जब तालियां बजाकर अश्विन की पारी की सराहना कर रहे थे तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अलग ही अंदाज में इसे सेलीब्रेट करते हुए कैमरे में कैप्चर हुए.
वीडियो एनॉलिस्ट के साथ मस्ती करते नजर आए युवा विकेटकीपर
वायरल हो रही वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दूसरे दिन के 20वें और टीम के 105वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो कोच राहुल द्रविड़ से लेकर गेंदबाजी कोच भरत अरूण समेत डगआउट में मौजूद पूरा स्टाफ तालियों की गड़गड़ाहट से उनके हौसले को बढ़ा रहे थे. वहीं इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी डगआउट में ही थे और वहां पर मौजूद वीडियो एनॉलिस्ट हरी प्रसाद के दोनों हाथों को पकड़कर उनसे ताली बजवा रहे थे.
IND vs SL2022: भारतीय स्पिनर गेंदबाज अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया अर्धशतक
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) March 5, 2022
India vs Sri Lanka
(IND vs SL) 1st Test Mohali pic.twitter.com/DPvGduPPtl
विकेटकीपर की इस मस्ती का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. वहीं बात करें अश्विन की तो पहला सेशन खत्म होने से पहले उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा था. पहली पारी में उन्होंने 61 रन बनाए. वहीं भारत पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना चुकी है.