IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा था. टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होकर IPL 2023 से बाहर हो गए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की जगह IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके डेविड वार्नर को कप्तानी सौंपी है. वार्नर को कप्तानी सौंपने के बावजूद ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पंत के मोह से उबर नहीं पाई है और हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे पंत की चर्चा बनी रहे.
अब दिल्ली कैपिटल्स टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जो वायरल है. जिसमें सभी उनके रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं और दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं और इसी बीच खबर आई है कि अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पंत आज अरूण जेटली स्टेडियम पहुंच गए हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
कहा जाता है कि दुआ में बड़ी ताकत होती है और हम मुश्किल से मुश्किल वक्त भी दुआओं की वजह से पीछे छोड़ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से पोस्ट वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है. वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रोवमन पॉवेल, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, मिचेल मार्श और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी दिख रहे हैं.
Delhi Capitals wishes Rishabh Pant a speedy recovery. pic.twitter.com/yw4sSkgZPy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2023
भयानक हादसे में बाल बाल बचे थे पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 जनवरी की सुबह दिल्ली से अपने होम टाउन जाते हुए रुड़की के पास एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. पंत की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई लेकिन गंभीर चोटे आई थीं. पहले उनका इलाज देहरादून और फिर मुंबई में हुआ. रिपोर्टों के मुताबिक ऋषभ पंत को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में कम से कम 6 महीने या इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है.
2016 से दिल्ली के लिए खेल रहे पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ ही की थी और तब से वे इसी टीम के साथ बने हुए हैं. 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत ने अबतक 98 मैचों की 97 पारियों में 34.61 की औसत से 2838 रन बनाए हैं. पंत ने IPL में 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
ये भी पढ़ें- RCB को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के पूरे सीजन से अचानक बाहर हुआ 3795 रन बनाने वाला बल्लेबाज