वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खेलने से पहले इन दिनों तैयारी के तौर पर टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड मैच खेले रही है. जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh pant) का बल्ला जमकर चल रहा है. इसके साथ ही केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, इशांत शर्मा, रविंद्र झडेजा, मोहम्मद सिराज ने भी इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें शार्दुल ठाकुर (shardul thakur) को लेकर युवा विकेटकीपर रवि शास्त्री (ravi shastri) से शिकायत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बीसीसीआई ने पोस्ट की खास वीडियो
दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh pant) के चुलबुलेपन से यूं तो क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी वाकिफ हैं. हाल ही में उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में शानदार परफॉर्मेंस दिया था. एक तरफ जहां पंत ने शतक जमाया तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) ने भी इस प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेलने में सफल रहे. रोहित शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए भी देखे गए. जिससे संबंधित कई वीडियो भारतीय बोर्ड साझा कर चुके हैं.
लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इंट्रा स्क्वाड मैच का एक खास वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत (Rishbah Pant) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अलग ही अंदाज में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युवा विकेटकीपर साथी खिलाड़ियों से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बारे में बात करते हुए देखे जा रहे हैं.
कोच से शार्दुल की शिकायत करते नजर आए युवा विकेटकीपर
आप खुद देख सकते हैं कि, प्रैक्टिस करने के बाद जब सभी खिलाड़ी और अंपायर दिन के खेल खत्म होने पर वापस रहे होते हैं. तो वहीं शार्दुल किसी और ही धुन में खोए हुए नजर आते हैं. वो पैड पहनकर नेट पर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हुए देखे जा रहे हैं. इसी बात को लेकर विकेटकीपर, कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते हैं. उनके इस अंदाज को देखने के बाद वहां पर मौजूद बाकी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh pant) कोच शास्त्री से शार्दुल को लेकर कहते हैं कि, 'रवि भाई. वो कहते हैं क्या हुआ? पंत कहते हैं कि, शार्दुल. रवि शास्त्री कहते हैं- वो उधर गया है. पंत- नेट्स पर चला गया सीधा'. इतना कहने के बाद विकेटकीपर और बाकी के खिलाड़ी भी खिलखिला कर हंस पड़ते हैं. उनका ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
The third day of intra-squad match simulation was about settling down & finding that rhythm. 👍 👍 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 14, 2021
Here's a brief recap 🎥 👇 pic.twitter.com/WByZoIxzT6