वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर ऋषभ पंत ने काटा बवाल, केक से नहलाकर किया बुरा हाल, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
VVS Laxman के जन्मदिन पर Rishabh Pant ने काटा बवाल, केक से नहलाकर किया बुरा हाल, VIDEO हुआ वायरल

VVS Laxman - Rishabh Pant: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बुधवार 1 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, पूर्व क्रिकेटरों, वर्तमान क्रिकेटरों, दोस्तों और कई प्रशंसकों ने लक्ष्मण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

इसी सिलसिले में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बेंगलुरु के एनसीए में केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)और अक्षर पटेल भी मौजूद हैं.

VVS Laxman के चेहरे पर Rishabh Pant ने लगाया केक

 VVS Laxman , Rishabh Pant , Team India, Axar Patel

वीडियो में देखा जा सकता है कि वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman ) केक काटकर का जन्मदिन मना रहे हैं. वही केक काटने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant)उनके चेहरे पर केक लगाते नजर आ रहे हैं, जिससे बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाय. लक्ष्मण ने अच्छे हास्य के साथ केक लगाया, उत्सव के सौहार्द के बीच उनकी हँसी गूँज रही थी. आपको बता दें कि पंत मैदान पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वह मैदान पर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे हर कोई हंसने लगता है।

अक्षर पटेल भी दिखे

 VVS Laxman , Rishabh Pant , Team India, Axar Patel

ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत (Rishabh Pant)का वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman ) के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखने को मिला. इन दोनों के अलावा इस वीडियो में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी देखा जा सकता है. वह भी इन दोनों के साथ जश्न में हिस्सा ले रहे हैं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. आपको बता दें कि पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत टीम इंडिया से बाहर हैं. वह एनसीए में रिहैब दौरे से गुजर रहे हैं. वही पटेल एशिया कप में चोटिल होने के बाद भी.यह एनसीए में ही है.

यहां देखें वीडियो -

VVS Laxman बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच

इसके अलावा अगर हम भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो वह वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में क्रिकेट के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जबकि वह भारत अंडर -19 और भारत ए टीम के मुख्य कोच हैं। इस बात की भी प्रबल संभावना है कि राहुल द्रविड़ के बाद वह टीम इंडिया के मुख्य कोच बन सकते हैं.

अगर उनके करियर की बात करें तो लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 17 शतक और 2 दोहरे शतक के साथ 8,781 रन बनाए हैं. 86 वनडे खेले. उन्होंने 83 वनडे पारियों में 6 शतकों के साथ 2,338 रन बनाए. आईपीएल में भी खेल चुके लक्ष्मण ने 20 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 282 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : “इरफान की तरह नाचूँगा..” वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली पाकिस्तान से करारी हार, तो नाचकर जश्न मनाएगा यह पाक खिलाड़ी

team india axar patel vvs laxman rishabh pant