IPL 2021: फैंस से पूछा गया कि ऋषभ पंत कप्तानी का दबाव झेल पाएंगे या नहीं, जाने क्या मिला जवाब

author-image
पाकस
New Update
IPL में क्रिस गेल के 175* सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं यह 5 खिलाड़ी

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) शुरू हो चुकी है और पहला मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच आज शाम से खेला जाएगा. इस सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ हुआ. जब टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गये और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ वो पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बन गये हैं. एक प्रसिद्ध समाचार पत्र ने ऋषभ पंत के कप्तान चुने जाने पर सवाल किया था कि क्या वो अच्छे कप्तान बन सकते हैं.

23 साल की उम्र में मिली कप्तानी

rishabh pant

2018 में दिल्ली कैपिटल्स के सर्वोच्च स्कोरर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम की कमान सौंपी गई है. इस वक्त उनकी उम्र 23 साल और 188 दिन है. इस साल वो अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे. टीम के साथ ही फैंस ने भी उन पर भरोसा जताया है कि ऋषभ कप्तानी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकेंगे. पंत को लेकर एक समाचार पत्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोल किया था.

जिसमें सवाल किया गया था कि क्या इस साल पंत आईपीएल में कप्तानी के दबाव में अच्छी बैटिंग कर पाएंगे? इसके जवाब में 69.7 प्रतिशत लोगों ने हाँ पर वोट किया है. वहीं 30.3 फीसद लोगों ने कहा है कि पंत कप्तानी के दबाव को नहीं झेल पाएंगे. आपको बता दें कि दिल्ली की टीम 10 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खुद को निखारा

pant

भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 97 और गाबा में नाबाद 89 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को श्रृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दोनों वनडे मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर टीम को सीरीज जितवाई थी. जिसके बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा बढ़ गए. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले और वनडे मैचों में 1521 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 155 रन रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

एक सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

Rishabh Pant

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2019 में 24 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. यही नहीं उस साल टीम के लिए उनके बल्ले से 488 रन भी निकले थे. उनके बाद मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक का नाम आता है जिन्होंने 2020 में 22 खिलाड़ियों को आउट करवाया था. आपको बता दें कि इन दोनों कीपरों के अलावा और किसी ने 20 से ज्यादा शिकार नहीं किए हैं.

मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021