दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी हरकत के लिए लगातार चर्चाओं में हैं और अब इसकी सजा भी उन्हें भुगतनी पड़ी है. इसके साथ उनके टीम के साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और कोच प्रवीण आमरे को भी सजा मिली है. आईपीएल के 34वें मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में हुए विवाद ने एक बार फिर से क्रिकेट के नियमों को ताक पर रख दिया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रवैये के चलते शुक्रवार को खेला गया मैच आखिरी ओवर में काफी समय तक रूका रहा. इसलिए उन पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए सजा भी दी गई है.
बीच मैच में खलल डालने की Rishabh Pant और कोच को मिली सजा
दरअसल लाइव मैच को अपनी संतुष्टि के लिए इस तरह बीच में रोकने की ऋषभ पंत को बड़ी सजा दी गई है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल की आचार संहिता को तोड़ने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इन दोनों ने ही बीच मैच में मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे रोवमन पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने के लिए इशारा किया था.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शार्दुल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में खास भूमिका मिभा रहे प्रवीण आमरे को भी बड़ी सजा सुनाई गई है. उन्हें आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया है.
आखिरी ओवर में इस बात को लेकर हुआ था जमकर हंगामा
दरअसल बात करें इससे जुड़े मामले की तो 34 वें मैच में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रीज पर धाकड़ बल्लेबाज रोवमन पॉवेल क्रीज पर मौजूद थे और जीत के लिए आखिरी ओवर में टीम को 36 रन चाहिए थे. जिसमें रोवमन पॉवेल ने शुरुआती तीन गेंदों पर 3 छक्के लगा दिए थे और जीत की उम्मीद बची थी. लेकिन, इसी बीच तीसरी गेंद पर ही विवाद खड़ा हो गया.
पॉवेल ने जिस तीसरी गेंद पर छक्का मारा था वो उनकी कमर से थोड़ी ऊपर फुलटॉस थी. लेकिन, ग्राउंड अंपायर ने उसे नो बॉल करार नहीं दिया. जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा किया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर भी यही कहते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं कोच प्रवीण आमरे तो सीधा मैदान पर कोच से बहस कर पहुंच गए. काफी ड्रामा होने के बाद अंत में किसी तरह मैच को खत्म किया गया.