VIDEO: तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया से जुड़े ऋषभ पंत, प्रैक्टिस में रोहित-विराट के साथ बहाया पसीना, जड़े जमकर चौके छक्के

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant practiced with Team India before the 3rd T20 against Afghanistan

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा और सीरीज का आखिरी टी 20 मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. टीम इंडिया इस मैच के लिए बैंगलोर पहुँच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है. इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी भारतीय खेमे से जुड़ चुके हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर प्रैक्टिस में जमकर पसीना भी बहाया. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित-विराट के साथ Rishabh Pant ने की मौज मस्ती

Rishabh Pant with Rohit Sharma Rishabh Pant with Rohit Sharma

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तब बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुँचे जब भारतीय क्रिकेट टीम वहां अभ्यास कर रही थी. पंत ने स्टेडियम में पहुँचकर सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित टीम के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ पंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

टीम इंडिया के साथ पंत ने की प्रैक्टिस

Rishabh Pant with Virat Kohli and Rinku Singh Rishabh Pant with Virat Kohli and Rinku Singh

वैसे तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने सीनियर खिलाड़ियों और साथियों के साथ मुलाकात करने गए थे. लेकिन वे खुद को भी अभ्यास करने से नहीं रोक सके. पंत ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जिसकी तस्वीर के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. माना जा रहा है कि पंत अपनी इंजरी से रिकवर कर चुके हैं और बहुत जल्द अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. हालांकि तीसरे टी20 से पहले उन्हें टीम इंडिया के खेमे के साथ प्रैक्टिस करते देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.

1 साल से क्रिकेट से हैं क्रिकेट से दूर

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 30 दिसंबर 2022 का दिन उनकी जिंदगी का सबसे खराब दिन था. अपने परिवार के साथ नया साल मनाने जा रहे पंत की 30 दिसंबर 2022 की सुबह भयानक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें वे बाल बाल बच गए थे. उनकी गाड़ी पूरी तरह जल गई थी.

उस एक्सीडेंट के बाद उनका इलाज देहरादून, मुंबई और दिल्ली में हुआ. फिलहाल लगभग 6 महीने से वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. एनसीए की मेडिकल टीम के मुताबिक पंत IPL से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. हालांकि डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि पंत की वापसी को लेकर वे कोई फैसला जल्दीबाजी में नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें-  6 महीने पहले था स्टार, अब हो गया बेकार, इस घाकड़ खिलाड़ी का T20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटना तय 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो करना चाहता है विराट कोहली की बराबरी

Virat Kohli team india Rohit Sharma rishabh pant IND vs AFG