"हम अगले मैच में खुद को सुधारना चाहेंगे", ऋषभ पंत ने LSG के हाथों मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rishabh Pant post match interview vs LSG-IPL 2022

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 1 मई को आईपीएल 2022 का एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ ने डीसी के सामने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स स्कोरबोर्ड पर 189 रन ही लगा पाई और 6 रन से मैच गंवा बैठी. दिल्ली की इस सीज़न यह आईपीएल में पांचवी हार थी. वहीं मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि टीम को ऐसे क्लोज़ मैच जीतने होंगे.

Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant post match interview vs LSG-IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक क्लोज़ मैच हारने के बाद कहा कि टीम को इन मुकाबलों को जीतना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब ऐसी विकेट पर गेंदबाज़ों ने अच्छा किया तो बतौर बल्लेबाज़ी यूनिट भी हमे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऋषभ (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"मुझे लगता है कि यह (हार) मुश्किल है, लेकिन हमें क्लोज़ मुकाबलों को जीतना शुरू करना होगा. हम कुछ मैचों में इस सीज़न जीत के काफी करीब आए लेकिन फिर भी जीत नहीं पाए. मैं खुशी हूँ कि गेंदबाजों ने खराब शुरुआत के बावजूद मैच में वापसी करवाई. लेकिन इस तरह के विकेटों पर जब गेंदबाजों ने मदद का हाथ बढ़ाया तो हमें बैटिंग यूनिट के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा."

"हम अगले मैच में खुद को सुधारना चाहेंगे"

Rishabh Pant post match interview vs LSG-IPL 2022

ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी ज़िक्र किया कि बतौर टीम आने वाले मुकाबले में वह खुद में सुधार करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी प्रशंसा की है. ऋषभ (Rishabh Pant) ने कहा,

"मिचेल मार्श जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखकर वाकई अच्छा लगा. लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमें उन 30, 40 को बड़े स्कोर में तब्दील करना शुरू करना होगा. उम्मीद है कि हम इसको (टूर्नामेंट) पलट सकते हैं। एक टीम के रूप में बहुत सारे पॉज़िटिव हैं और ज़्यादा कुछ डिस्कस करने के लिए नहीं है लेकिन हम अगले मैच में खुद को सुधारना चाहेंगे."

rishabh pant IPL 2022 DC vs LSG 2022