Rishabh Pant ने बताई कुलदीप यादव को 17वां ओवर नहीं देने की वजह, प्लेऑफ़ को लेकर रणनीति का खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant post Match DC vs KKR

DC vs KKR: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 28 अप्रैल की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर सीजन की अपनी चौथी जीत अपने नाम कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था, जहां कोलकाता नीतीश राणा की फिफ्टी की बड़ोलत 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसके तहत दिल्ली को 147 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे डीसी ने 5 विकेट और 1 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। मैच के नतीजे के बाद ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

DC ने हर मोर्चे पर दी कोलकाता को मात

टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए DC vs KKR मैच में पहली गेंद से ही रन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। शुरूआती 5 ओवर के भीतर ही कोलकाता ने अपने 2 बल्लेबाज खो दिए थे। इसके बाद 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके कारण दिल्ली कोलकाता को 146 पर रोकने में कामयाब हुई ।

इसके बाद 147 का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रह थी। उमेश यादव ने पहली गेंद पर ही शानदार कैच लपककर पृथ्वी शॉ को आउट किया। इसके बाद नंबर-3 पर आए मिचेल मार्श भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। चौथे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर(42) और ललित यादव(22) ने 65 रनों की साझेदारी की। अंत में अक्षर पटेल(24) और रोवमन पॉवेल(33) की विस्फोटक पारियों ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई।

DC vs KKR मैच में जीत के बाद ऋषभ पंत का बयान

Rishabh Pant Latest Statement

दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था। ऐसे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स ने कॉलकार नाइट राइडर्स को बुरी तरह पछाड़ा। आईपीएल 2022 में अब दिल्ली के खाते में 4 जीत आ चुकी है, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के बाद कहा,

हम सोच रहे थे हमने बीच में बहुत सारे विकेट गंवाए लेकिन साथ ही हमने सोचा कि अगर हम खेल को आगे लेकर जाए तो हम इसे जीत सकते हैं। मार्श का वापस आना अच्छा है, खलील चोटिल हो गए और यह एक जबरदस्त बदलाव था, एक बार जब वह वापस आएंगे तो हमारे पास अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग एलेवन होगी।  हम पॉवेल को एक फिनिशर के रूप में देखते हैं लेकिन आज की तरह जब हमने बहुत अधिक विकेट गंवाए तो उन्होंने स्थिति को संभाला।

कुलदीप यादव को 17वां ओवर ना कराने के बारे में ऋषभ पंत ने कहा

हम पॉइंट्स टेबल के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक बार में एक ही मैच ले रहे हैं। हमें अपनी योजनाओं के साथ और अधिक स्पष्ट होना होगा और इसमें हम सुधार कर सकते हैं। मैंने सोचा था कि हम कुलदीप को उसका आखिरी ओवर दूसरे छोर से देंगे लेकिन फिर गेंद गीली होती रही और मैं भी गति बदलना चाहता था, इसलिए मैं तेज गेंदबाजों को लेकर आया लेकिन यह काम नहीं किया।

IPL 2022 Latest IPL 2022 news IPL 2022 latest Update DC vs KKR DC vs KKR 2022 DC vs KKR IPL 2022 DC vs KKR Latest News DC vs KKR Latest Update DC vs KKR News DC vs KKR 41 IPL 2022 Match