ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट पर ली चुटकी, पोस्ट देख जवाब देने से खुद को नहीं रोक पाएंगे अंग्रेजी गेंदबाज

Published - 30 Sep 2025, 05:00 PM | Updated - 30 Sep 2025, 05:06 PM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अपने रिटायरमेंट की घोषणा क्रिस वोक्स ने सोमवार को की। 2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्रिस ने इंग्लैंड को कई यादगार मुकाबले जिताए।

क्रिस वोक्स ने सोशल मीडिया में अपने रिटायरमेंट का पोस्ट भी किया। अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनके पोस्ट पर चुटकी ली है।

क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया है। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।

इसी बीच भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्रिस वोक्स को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उनके रिटायरमेंट पर चुटकी ली है और एक तरह से क्रिस वोक्स से एक निशान छोड़े जाने की भी बात कही है।

वोक्स के रिटायरमेंट पर Rishabh Pant ने ली चुटकी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट का पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने क्रिस वोक्स को लेकर ऐसी बात कही है जिसके बाद खुद इंग्लैंड का पूर्व तेज गेंदबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस बात का जवाब देने से नहीं रोक पाए।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्रिस वोक्स को लेकर लिखा कि " हैप्पी रिटायरमेंट वोकसी। आप मैदान पर शानदार रहे हो। ढेर सारी अनुशासन, बड़ी मुस्कान और हमेशा पॉजिटिव वाइब्स। अब आप आखिरकार उस गेंदबाजी वाले हाथ को आराम दे सकते हो और मेरे पैर को भी।

ऋषभ पंत ने आगे क्रिस वोक्स के मजे लेते हुए लिखा कि " अपने रिटायरमेंट से पहले मुझ पर निश्चित रूप से एक छाप छोड़ी है। आपको आने वाले सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, चाहे आप जो भी चुने।

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक ने संन्यास ये लिया यु-टर्न, IPL 2026 से पहले ज्वाइन की ये फ्रेंचाइजी

क्रिस वोक्स ने तोड़ा था ऋषभ पंत का अंगूठा

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रिस वोक्स की एक तेज यॉर्कर गेंद ऋषभ पंत के सीधा पैर के अंगूठे में जाकर लगी थी। इसके बाद पंत चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

हालांकि इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया को जब जरूरत पड़ी थी तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने जरूर आए थे। लेकिन उसके बाद ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में पंत नहीं खेल सके थे और तब से पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।

फिलहाल ऋषभ पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी चोट का रिहैब रहे है। जल्द ही पंत फिट होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। पंत भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान भी हैं। लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में रविंद्र जडेजा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

शानदार रहा है क्रिस वोक्स का अंतरराष्ट्रीय करियर

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 192 विकेट हासिल किये। तेज गेंदबाज ने 122 वनडे मुकाबले भी इंग्लैंड के लिए खेले। इस दौरान 172 विकेट वहां पर भी हासिल किए।

यह भी पढ़ें : AUS-W vs NZ-W 2nd ODI Preview in Hindi: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड वूमेन की कड़ी परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI


Tagged:

indian cricket team rishabh pant England Cricket Team cricket news Chris Woakes

क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू 21 अगस्त 2013 को किया था।

क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू 21 जनवरी 2011 को किया था।