"हमारे बल्लेबाज़ों ने..." KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से लाल हुए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"हमारे बल्लेबाज़ों ने..." KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से लाल हुए Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

Rishabh Pant: सोमवार को 29 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सबसे ज्यादा रन फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने बनाए. उन्होंने 35 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से दिल्ली स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना सकी. नतीजा केकेआर के पक्ष में गया. हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हार ठीकरा अपने बल्लेबाज़ों पर फोड़ा. उन्होंने अपने बल्लेबाज़ों को खरी खोटी सुनाई है.

"हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की" - Rishabh Pant

पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने पंत ने अपने गेंदबाज़ों का बचाव किया और साथ में ये भी माना की हमने गेंदबाज़ों को रन डिफेंड करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं दिए. उन्होंने कहा

  • पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प था. एक बल्लेबाजी युनिट के रूप में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, चीजें जिस तरह से चल रही थीं, उसके हिसाब से 150 का स्कोर कम था.
  • लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखते हैं, हर दिन आपका दिन नहीं होता. एक टीम के रूप में हम जिस तरह से 5 मैच में 4 जीत के साथ आगे बढ़ रहे थे वह अच्छा था, लेकिन ये खेल टी20 में आते हैं.
  • मुझे लगता है कि 180-210 के आसपास कुछ भी अच्छा स्कोर होता, हमने अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज खासा कमाल नहीं कर सके. सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ 7 गेंद में 13 रन बनाकर चलते बने. जबकि ज़ैक फ्रेज़र का बल्ला इस मैच में नहीं चला. उन्होंने 7 गेंद में 12 रन बनाए.
  • दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन कुलदीप यादव ने बनाए. उन्होंने 26 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने भी 20 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 153 रनों का सामान्य स्कोर खड़ा किया.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. केकेआर की ओर से फ्लिप साल्ट ने 33 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. जबकि सुनील नाराय़ण 10 गेंद में 15 रन बनाए और केकेआर ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

DC vs KKR IPL 2024 rishabh pant KKR vs DC