INDvsENG: ऋषभ पंत बन गए हैं कवि, आप भी सुनिए वॉशिंगटन सुंदर पर बनी उनकी नई कविता
Published - 06 Feb 2021, 07:37 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। जहां, टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर ऋषभ पंत एक कविता गा रहे थे, जो स्टंप माइक में कैद हो गई और अब उस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत ने बनाई नई कविता
"Mera naam hai Washington, Mereko jana hai DC"
- Poet Rishabh Pant??#INDvENG #Pant #ViratKohli #Kohli #RishabhPant #Root #Rahane pic.twitter.com/QBmuSMUNp3— Abhi Khade (@khadeabhishek1) February 5, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। इस मैच का पहला दिन भारत के नजरिए से काफी सुस्त रहा। लेकिन गेंदबाजों और टीम की भावना को बनाए रखने के लिए स्टंप के पीछे से लगातार मनोरंजन करते रहे। इस दौरान पंत का मजाकिया अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया में आपने स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तो सुना ही था, लेकिन अब पंत ने 70वें ओवर में सुंदर को चियर करने के लिए कविता ही बना डाली। पंत की आवाज में माइक में कैद हुई, जिसमें वह कह रहे थे- ''मेरा नाम है वाशिंगटन, मेरे को जाना है डीसी''।
पंत ने पहले दिन छोड़े थे 2 कैच
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिहाज से पहला दिन बेहद निराशाजनक रहा। पहले ही दिन ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई, जब उनसे दो अहम कैच छूट गए। पहला कैच उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोरी बर्न्स का छोड़ा। हालांकि ये कैच ड्रॉप तो हुआ, लेकिन भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि रविचंद्रऩ अश्विन की गेंद पर बर्न्स 33 रन पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद लेकिन ऋषभ पंत के हाथ से कप्तान जो रूट का कैच छूट गया। ये भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि पहले दिन ही रूट ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 128 रन बना दिए और दूसरे दिन के पहले सेशन में भी रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 263 रन
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट की शतकीय पारी की मदद से पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना दिए।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने अब तक काबिल-ए-तारीफ बल्लेबाजी की है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन किस रणनीति के साथ विकेट चटकाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा सकेंगे।