सिराज या रोहित नहीं, बल्कि ऋषभ पंत के दम पर भारत ने जीता एशिया कप 2023, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Mohit Kumar
New Update
सिराज या रोहित नहीं, बल्कि Rishabh Pant के दम पर भारत ने जीता Asia Cup 2023, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Rishabh Pant: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीतकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। 17 सितंबर के दिन मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका सिर्फ 50 रन के भीतर ऑल आउट हो गई।

जिसे शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने महज 6,1 ओवर में हासिल कर लिया। 30 अगस्त से शुरू हुए इस कारवां में अबतक टीम इंडिया को कई हीरो मिले लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने मैदान के बाहर से ही टीम इंडिया को जीत का मंत्र दे दिया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है।

Rishabh Pant ने ऐसे जिताया एशिया कप 2023

Rishabh Pant

अब आपके मन में सवाल कौंध रहा होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो लगभग 9 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर है। ऐसे में उन्होंने एशिया कप 2023 की विजय में अपना योगदान कैसे दे दिया। दरअसल, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे और उनकी वापसी में सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा।

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होते हुए उन्होंने कुलदीप को वही आत्मविश्वास दिलाया जिसकी वजह से उन्होंने साल 2019 में सफलता हासिल की थी। आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव ने 14 मैचों में 21 विकेट हासिल की और टीम इंडिया में धमाकेदार कमबैक किया। जिसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

Asia Cup 2023 में कुलदीप यादव ने लगाई आग

publive-image

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप 2023 के 5 मैचों में विकेट 9 विकेट हासिल किए हैं। इन सभी सफलताओं ने एशिया कप में भारत की जीत की गाथा लिखी है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया था तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से अब टीम इंडिया का संतुलन पहले से बेहतर नजर आता है।

अब वर्ल्ड कप में होगी उम्मीद

Kuldeep yadav

इसके साथ ही आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 में भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर अतिरिक्त दारोमदार रहने वाला है। क्योंकि एक विशेष स्पिन गेंदबाज के रूप में भारत ने सिर्फ उन्हीं को 15 सदस्यीय टीम में चुना है। बात की जाए आंकड़ों की तो कुलदीप यादव ने बीते 10 वनडे मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की है।

यह भी पढ़ेंईंट की भट्टी में काम करने वाले के बेटे ने भारत को जिताया एशिया कप, अब वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित का हथियार

Rohit Sharma rishabh pant asia cup 2023