ऋषभ पंत इस लीग में मचाएंगे धमाल, IPL 2025 से पहले फैंस को दी खुशखबरी, शेड्यूल का भी हुआ ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
rishabh-pant-play-in-delhi-premier-league-starting-on-august-17th-before-ipl-2025

Rishabh Pant: भारत में IPL 2025 को लेकर इस समय काफी चर्चा है। क्योंकि इस IPL सीजन से पहले दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है। लेकिन इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ी खुशखबरी दी है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से बाहर होने वाले पंत IPL 2025 से पहले इस बड़ी लीग में खेलते नजर आने वाले हैं। कौन सी यह लीग है, कब से शुरू होगी, आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं।

इस लीग में खेलते नजर आएंगे Rishabh Pant

  • दरअसल दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है, जो 17 अगस्त से खेला जाएगा।
  • IPL की तरह दिल्ली प्रीमियर लीग में भी पुरुष और महिला दोनों के मैच होंगे, सभी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे।
  • इससे जुड़ा ऑक्शन पिछले रविवार को किया गया है। दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें खेलती नजर आएंगी।
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में खुद पंत ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

रोहन जेटली ने किया आधिकारिक ऐलान

  • सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा और नवदीप सैनी भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
  • दिल्ली और लीग के अध्यक्ष रोहन जेटली ने यह भी बताया कि दिल्ली प्रीमियर लीग में भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे।उन्होंने इस बारे में खुद जानकारी देते हुए कहा कि,
  • "दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और हर्षित राणा समेत कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मैंने पंत से बात की थी और उन्होंने मुझे इस लीग में हिस्सा लेने का आश्वासन दिया है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहते हैं या नहीं। हालांकि, फिलहाल वह इस लीग में खेलेंगे। नवदीप सैनी और हर्षित राणा भी इस लीग में हिस्सा लेंगे।"

दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल

  • डीपीएल के पहले सीजन में कुल 6 टीमें होंगी। इनके बीच कुल 40 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच होंगे।
  • इसमें वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, ओल्ड दिल्ली-6, दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स नाम की छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी।
  • डीपीएल मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।

ये भी पढ़ें: 2 शतक, सबसे तेज फिफ्टी, लेकिन कोच बनते ही गंभीर ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित-विराट से नहीं है कम

rishabh pant Delhi Premier League 2024