ऋषभ पंत के बिना मुश्किल हुई WTC फाइनल की राह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को देनी होगी अग्निपरीक्षा

Published - 31 Dec 2022, 09:26 AM

ऋषभ पंत के बिना मुश्किल हुई WTC फाइनल की राह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को देनी होगी अग्नि...

भारतय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपने कार एक्सीडेंट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. शुक्रवार (30दिसंबर) को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पंत का करियर भले ही छोटा रहा है लेकिन वह कई बार धमाकेदार पारियां खेलकर टीम को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

गांबा टेस्ट को कौन भूल सकता है जिसमें पंत ने 89 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर पिछले साल टीम इंडिया को एतिहासिक जीत दिलाई थी.ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारूओं का घमंड तोड़ने वाले पंत को इस घटना से उबरने में अधिक समय लगता है तो फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत की जगह टीम में इन दो खिलाड़ियों को खेलता हुए देखा जा सकता है.

1. संजू सैमसन

rishabh pant and sanju samson
rishabh pant and sanju samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बनाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) देखने को मिल रहा है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन में तुलना की जा रही है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों की अपनी-अपनी क्लास है. ऐसे में किसी एक तारीफ करना अपने आप से ही बेईमानी होगी.

गांबा टेस्ट पंत ने 89 रनों शानदार पारी खेलकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है.बल्लेबाजी की बात करें तो संजू और रिषभ के खेलने का अंदाज बिल्कुल एक जैसा है.

ऐसे में पंत की गैर-मौजूदगी में संजू को खेलता हुए देखा जा सकता है. वह शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपरिंग पर करते हुए नजर आ सकते हैं उन्होंने विकेट के पीछे इस दौरान उन्हें 79 कैच पकड़े हैं और 7 स्टम्पिंग की हैं.

2. केएस भरत

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जन्मे केएस भरत (KS Bharat) कई सालों से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 132 पारियों में 37.24 की औसत से 4533 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं. भरत पिछले कुछ समय में भारत के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जुड़े चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर (Kanpur Test) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलता हुए देखा गया था. इस मैच में बतौर विकेट कीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी.

इस दौरान भरत ने अपनी कीपिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. कानपुर की स्लो पिच और नीची रहती गेंद पर भरत ने बेहतरीन विकेट कीपिंग कर सबको प्रभावित करने में सफल रहे थे. बता दें कि केएस भरत अपने FC करियर में विकेटकीपिंग के दौरान 289 कैच और 34 बाप बल्लेबाजों को स्टंप किया है.

यह भी पढ़े: “ये कोई तरीका नहीं हैं”, भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने बाबर आजम पर निकाला गुस्सा, ऐसी हरकत करने पर सुनाई खरी खोटी, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

rishabh pant Sanju Samson KS Bharat
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर