ऋषभ पंत ने पेश की दरियादिली की मिसाल, एक अनजान छात्र पर लुटा दिए इतने रुपये, आप भी करेंगे सलाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant ने पेश की दरियादिली की मिसाल, एक अनजान छात्र पर लुटा दिए इतने रुपये, आप भी करेंगे सलाम

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फाइटर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी. इतनी चोटे किसी अन्य खिलाड़ी को आई होती तो वह प्लेयर क्रिकेट से संन्यास ले चुका होता. लेकिन, ऋषभ ने हार नहीं मानी और 8 महीने बाद जबरदस्त वापसी की.

जिसके बाद उनके जज्बे को हर किसी ने दिल से सलाम किया. वहीं पंत ने एक ओर ऐसा काम किया है. जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है. पंत की इस दरियादिली के बाद आप भी उन्हें बिना दात दिए बिना नहीं रह पाएंगे.

Rishabh Pant ने स्टूडेंट की भरी फीस

  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग के छात्र कार्तिकेय मौर्य ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अपनी फीस भरने की गुहार लगाई.
  • जब यह छात्र अपनी फीसा बन्दोबस्त नहीं कर पाया तो एक्स पर एक पोस्ट डाली. जिसमें भारतीय खिलाड़ी को टैग किया गया था.
  • ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर नजर पड़ी तो पत ने छात्र की 90,000 फीस जमा करने के बाद एक्स पर लिखा, ''अपने सपनों का पीछा करते रहो, ईश्वर के पास हमेशा अच्छे प्यान होते हैं.''
  •  छात्र ने फीस जमा होने के बाद कार्तिकेय मौर्य ने भारतीय खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया और एक्स पर लिखा,

''सर, आपका धन्यवाद! आपका समर्थन सब कुछ है. मेरे प्रयासों के बावजूद, अभियान को आवश्यक धनराशि नहीं मिल पाई है. मैं अभी भी अपने सपनों का पीछा कर रहा हूँ.''

फैंस ने जमकर की सराहना

  • कार्तिकेय मौर्य अपनी फीस जमा ना होने का कारण काफी परेशान थे. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए काफी लेगों से मदद मांगी.
  • लेकिन, किसी ने उनकी मदद नहीं की.
  • मगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनके लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाए. पंत की इस दरियादिली के लिए लोगों ने काफी सराहना की.
  • एक यूजर ने लिखा, ''पंत ने आपकी विश को पूरा कर दिया. इससे पहले आपने बहुत लोगों को ट्वीट किए थे.''

सोशल मीडिया पर छात्र ने पंत से किया था रिक्वेस्ट

  • नमस्ते सर, मेरा नाम कार्तिकेय मौर्य है और मैं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाला एक समर्पित छात्र हूँ. काम और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण है. आप (Rishabh Pant) मेरी मदद कीजिए या फिर मेरे कैपेंन को शेयर कीजिए.

यह भी पढ़े: रवींद्र जडेजा ने BCCI से सरेआम लिया पंगा, इस हरकत पर जय शाह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर देंगे बाहर!

indian cricket team rishabh pant