मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका
Published - 15 Jul 2025, 01:48 PM | Updated - 15 Jul 2025, 01:54 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद भी टीम इंडिया लॉर्ड्स में हार के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अब भारतीय टीम को सीरीज जीत के लिए बाकी के दोनों मुकाबलों को जीतना होगा। ये दोनों मुकाबले क्रमशः मैनचेस्टर और ओवल में खेला जाना है।
सीरीज जीत के लिहाज से टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट 'करो या मरो' वाला मैच होने वाला है। लेकिन इसी बीच अब एक अहम खबर भी सामने आ रही है, जहां पर कहा जा रहा है कि रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, उनके स्थान पर भारतीय टीम के इस स्टार बल्लेबाज को टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Rishabh Pant होंगे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर?
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन आगामी टेस्ट मैच से वो टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण है खिलाड़ी की फिटनेस। दरअसल, लॉडर्स में पहली पारी में फील्डिंग करते हुए 34वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके मैच से बाहर होने के कयास लगाए जाने लगे थे।
लेकिन इसके बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। साथ ही 8 चौके और दो छक्कों के साथ 74 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने खिलाड़ी को 9 रनों पर आउट कर दिया था। ऐसे में पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर में आराम देने की बात कही जा रही है, ताकि उनकी उंगली की चोट किसी बड़ी इंजरी में तब्दील न हो। मैदान पर वो उंगली में पट्टी बांधे दिखाई दिए थे। ऋषभ पंत तीन मैच होने तक दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं।
ऋषभ पंत की जगह हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री

मैनचेस्टन के अहम मुकाबले से अगर उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 से बाहर करते हैं, तो 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वो लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। साथ में उन्हें पिछली कुछ सीरीज में इंडियन स्क्वाड में भी मौका मिल रहा है। लेकिन वो प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन अब मैनचेस्टर के मैदान पर उनका इंतजार पूरा हो सकता है और उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन की बल्लेबाजी के बारे में बात करें, तो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो हाफ सेंचुरी लगाई है। पहले अनऑफिशियल मैच की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में 11 और 80 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 80 रनों की पारी गिरते विकेट्स के बीच में एक छोर संभालने के दौरान खेली गई। लॉर्ड्स के मैदान पर भी टीम इंडिया को इसी तरह की एक पारी की दरकार थी। लेकिन अब मैनचेस्टर में अभिमन्यु को मौका दिया जा सकता है।
Rishabh Pant की जगह ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग!
यहां पर एक सवाल ये भी उठता है कि अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम से बाहर होंगे, तो विकेट के पीछे गिल्लियां बिखेरने का काम कौन करेगा? तो बता दें, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ये जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं। ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में केएल ने ऐसा किया भी है।
वो भारत के सबसे प्रभावशाली विकेटकीपर्स में गिने जाते हैं। केएल भी इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं। अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गौतम गंभीर अगामी टेस्ट से बाहर करते हैं, केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में उतर सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर