IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत का दोनों सीरीज से क्यों कटा पत्ता, अब जाकर हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत का दोनों सीरीज से क्यों कटा पत्ता, अब जाकर हुआ बड़ा खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बड़ा झटका लगा है। बीते दिन यानी 27 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जहां बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। वहीं, उन्होंने ऋषभ को इन श्रृंखलाओं से बाहर रखा है। आइए जानते हैं आखिर क्यों इन सीरीज से पंत को बाहर किया गया है...

Rishabh Pant का टीम इंडिया से कटा पत्ता?

Rishabh Pant

बीते मंगलवार को बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी की गई टीम ने सब को चौंका दिया है। क्योंकि भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी है। दरअसल, उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।

उन्होंने 104 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। इस पारी के बाद ऋषभ को टीम से बाहर कर देना हैरान कर देने से कम नहीं है। उनके टीम से बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत का अब टीम इंडिया से पत्ता कट गया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर हर्ष भोगले का भी मानना है कि अब सफेद गेंद के फॉर्मेट में ईशान किशन और संजू सैमसन रेस में पंत से आगे हो गए हैं।

Rishabh Pant इस वजह से हुए टीम से बाहर

Rishabh Pant

जहां फैंस के एक गुट और कुछ क्रिकेट पंडितों का ये कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है, वहीं सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक पंत के घुटने में चोट आ गई है। जिसके चलते उन्हें अगले हफ्ते एनसीए में रिपोर्ट करना है। पंत अगले कुछ हफ्तों तक एनसीए की में ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने वहां कुछ स्ट्रेंदिंग सेशन से गुजरना होगा, ताकि उनका घुटना जल्द ही दुरुस्त हो जाए।

लेकिन क्रिकेट पंडितों की इस राय को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि सफेद गेंद में पंत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इसकी वजह सीमित ओवर के क्रिकेट में उनकी फॉर्म है। पंत इस समय कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद उनकी टीम में जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND vs SL - Team India Probable Squad in T20

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Rohit Sharma india cricket team rishabh pant IND vs SL 2023