इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले की प्लेइंग 11 में कराएंगे वाइल्ड-कार्ड एंट्री

Published - 17 Jul 2025, 01:16 PM | Updated - 17 Jul 2025, 01:17 PM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के तीन मैच अभी तक आयोजित हो चुके हैं, जिसमें मेजबान ने दो और मेहमान टीम ने एक मैच अपने पक्ष में किया है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 22 रन से जीतकर श्रृंखला में 2-1 का बढ़ बना ली है।

अब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां पर भारतीय टीम आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। वहीं, टीम के इन फॉर्म विकेट कीपर बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद कोच गंभीर अपने खास चेले को प्लेइंग इलेवन में मौका देकर वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाएंगे।

Rishabh Pant होंगे इंग्लैंड दौरे से बाहर

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए थे। बुमराह की एक गेंद उनके इंडेक्स फिंगर पर जा लगी थी, जिसके बाद उन्हें अचानक फील्ड छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा था और फिर वह दोबारा विकेट के पीछे दिखाई नहीं दिए।

हालांकि, पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए जरूर मैदान पर आए, लेकिन दूसरी पारी में वह पूरी तरह से दर्द में दिखाई दिए, जिसके बाद उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। पंत (Rishabh Pant) की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि वह चौथे और पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

गंभीर के चेले को मिला मौका

भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट में 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका मिल सकता है।

दरअसल, पंत के बाद जुरेल एकमात्र विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद हैं, क्योंकि केएल ने कभी टेस्ट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी नहीं संभाली है, ऐसे में जुरेल का मैनचेस्टर टेस्ट खेलना अब तय माना जा रहा है।

लॉर्ड्स टेस्ट में पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और सभी को अपनी विकेटकीपिंग स्किंल्स से काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद कोच गंभीर उन्हें आगामी मैच में मौका दे सकते हैं।

इतने मैच खेल चुके हैं ध्रुव जुरेल

24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से अब तक वह भारतीय टीम के लिए कुल 4 टेस्ट खेल चुके हैं। जुरेल ने चार टेस्ट की 6 पारियों में भारत के लिए 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल हो, जो कि इंग्लैंड के विरुद्ध ही आई थी।

वहीं, जुरेल ने अपना आखिरी टेस्ट नंवबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था, जिसमें भारत को विजय मिली थी। अब उम्मीद है कि इस बार वह इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना डेब्यू मैच खेलते नजर आ सकते हैं।

प्रारूपमैच (Mat)पारियाँ (Inns)नाबाद (NO)रन (Runs)सर्वोच्च स्कोर (HS)औसत (Ave)गेंदें खेली (BF)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100s)अर्धशतक (50s)
टेस्ट4612029040.438053.1501
टी20आई43012642352.1700
प्रथम श्रेणी24344146224948.73253257.74112

इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा फैसला, 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले स्टार प्लेयर की टीम में वापसी

Tagged:

Gautam Gambhir rishabh pant india tour of england
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर