Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जल्द ही फैंस को भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग 11 भी तय मानी जा रही थी। लेकिन अचानक ही पर्थ टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को किया मजबूर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पंत के बल्ले से कई धमाकेदार पारियां निकली। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। हालांकि उनकी प्लेइंग 11 में जगह बनाने की संभावना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनके प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन
ध्रुव जुरेल इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही कंगारु गेंदबाजों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया, जहां उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनिधृकत टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। पूरी पारी में जुरेल शानदार लय में दिखे थे। दूसरे पारी में भी जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिखे तो वहां ध्रुव जुरेल ने डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया। वो कंगारू सरजमीं पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे ध्रुव जुरेल?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनिधृकत टेस्ट मैच में खेली गई शानदार पारी के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ध्रुव जुरेल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत को रिप्लेस कर पाएंगे? हालांकि उनके लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुद को दिग्गज बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से भी कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित की जगह भी नहीं हुई नसीब, गिल पर आया बड़ा अपडेट