ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से कटा पत्ता, ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर जाएगा UAE

Published - 17 Aug 2025, 08:27 AM | Updated - 17 Aug 2025, 09:13 AM

Rishabh Pant Out Of Asia Cup 2025 This Player Will Go To UAE As A Wicketkeeper

Rishabh Pant: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम 10 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इस मैच से पहले एक टीम इंडिया को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में बड़ा झटका लगा है.

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद पंत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं. महज एक औपचारिकता भर बाकी है. बीसीसीआई कभी भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर ऑफिशियली ऐलान कर सकता है. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 मैच में 3 शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज को चुना जा सकता है.

Rishabh Pant एशिया कप 2025 से हो सकते हैं बाहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में पैर पर गेंद लगने से फैक्चर हो गया है. पंत को इस चोट से रिकवरी करने में काफी समय लग सकता है.

जिसकी वजह से उनका एशिया कप में खेल पाना संभव नहीं लग रहा है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टी होना बाकी है कि वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन बीसीसीआई जल्द पंत की हेल्थ रिपोर्ट जारी कर सकता है.

ये विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकता है पंत का रिप्लेसमेंट

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) को चुन सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए ऋषभ पंत को पहली पसंद माना जा रहा है. उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

संजू सैमसन ने पिछले साल टी20 में धाकड़ बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 13 मैच की 12 पारियों में 43.60 की औसत से 436 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशक भी देखने को मिला.

यह दोनों शतक अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में देखने को मिले थे. इसके अलावा इन दिनों संजू सैमसन महाराजा टी20 लीग में भी खेल रहे हैं और इसमें भी बल्ले से आग उगल रहे हैं. ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह संजू सैमसन को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में गिल के साथ ओपन करने का मौका दिया जा सकता है.

Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल यहांं देखे

तारीख मैच ग्रुप स्थान समय (IST)
9 सितम्बर 2025 अफ़ग़ानिस्तान vs हांगकाँग B अबू धाबी (शेख़ ज़ायेद स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
10 सितम्बर 2025 भारत vs यूएई A दुबई (डिज़ी इंटरनेशनल स्टेडियम) शाम 7:30 बजे
11 सितम्बर 2025 बांग्लादेश vs हांगकाँग B अबू धाबी शाम 7:30 बजे
12 सितम्बर 2025 पाकिस्तान vs ओमान A दुबई शाम 7:30 बजे
13 सितम्बर 2025 बांग्लादेश vs श्रीलंका B अबू धाबी शाम 7:30 बजे
14 सितम्बर 2025 भारत vs पाकिस्तान A दुबई शाम 7:30 बजे
15 सितम्बर 2025 यूएई vs ओमान A अबू धाबी शाम 3:30 बजे
15 सितम्बर 2025 श्रीलंका vs हांगकाँग B दुबई शाम 7:30 बजे
16 सितम्बर 2025 बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान B अबू धाबी शाम 7:30 बजे
17 सितम्बर 2025 पाकिस्तान vs यूएई A दुबई शाम 7:30 बजे
18 सितम्बर 2025 श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तान B अबू धाबी शाम 7:30 बजे
19 सितम्बर

सुपर-4 का शेड्यूल

तारीख मुकाबला स्थान समय (IST)
20 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 1 (B1 vs B2) दुबई शाम 7:30 बजे
21 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 2 (A1 vs A2) दुबई शाम 7:30 बजे
23 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 3 (A2 vs B1) अबू धाबी शाम 7:30 बजे
24 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 4 (A1 vs B2) दुबई शाम 7:30 बजे
25 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 5 (A2 vs B2) दुबई शाम 7:30 बजे
26 सितम्बर 2025 सुपर-4 मैच 6 (A1 vs B1) दुबई शाम 7:30 बजे

यह भी पढ़े : इन 3 बड़ी वजह से एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

Tagged:

bcci rishabh pant Sanju Samson cricket news Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

एशिया कप हर 2 साल के बाद खेला जाता है.

साल 2023 में एशिया कप का खिताब भारत ने जीता था.

एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होगी.

ऋषभ पंत एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं। वह वर्तमान में टेस्ट प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए कप्तानी और खेलते हैं।