एशिया कप से बाहर हुए ऋषभ पंत, तो कोच गंभीर इस दिग्गज विकेटकीपर को देंगे डेब्यू का मौका

Published - 05 Aug 2025, 03:46 PM | Updated - 05 Aug 2025, 04:30 PM

Rishabh Pant

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैच के बीच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फिट होने में समय लग सकता है और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर उनकी जगह अनुभवी विकेटकीपर को दे सकते हैं।

एशिया कप 2025 से बाहर होंगे Rishabh Pant!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर सभी देशों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होगा, जहां भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान टीम के विरुद्ध खेलेगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को मद्देनजर रखते हुए इस बाद एशिया कप 2025 ओवर में आयोजित किया जा रहा है।

हालांकि, टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं दूसरी ओर एक और बड़ा झटका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपलब्धता के रूप में सामने आया है। , इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के चौथे मैच के दौरान उनको पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी है।

Rishabh Pant की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एशिया कप 2025 में उनकी जगह भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। लेकिन इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी अनुपस्थिति में संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं। लंबे समय से वह भारतीय सीमित ओवर प्रारूप की योजनाओं का हिस्सा रहे हैं, लेकिन नियमित स्थान उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है।

अक्सर वह चयन के बाद टीम से बाहर होते रहे हैं, जिससे उनका करियर निरंतरता की कमी से जूझता रहा है। हालांकि, जब-जब संजू सैमसन को खेलने का अवसर मिला, तो ववह अपनी क्लास, तकनीक और विस्फोटक अंदाज से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे।

एशिया कप 2025 में कर सकते हैं डेब्यू

यदि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह संजू सैमसन को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, तो उनके पास इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदार्पण करने का बेहतरीन अवसर होगा। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज़ ने वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन अब तक उन्हें एशिया कप जैसे बड़े मंच पर खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक की बदौलत 510 रन निकले। इसके अलावा 42 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 861 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में वह तीन बार सौ रन का आंकड़ा छू पाए हैं।

  • इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं।
  • एशिया कप 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी युवाओं पर होगी।
  • ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है, जिन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
  • संजू सैमसन को यदि मौका मिला तो वह पहली बार एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं।
  • 16 वनडे में 510 और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 861 रन बनाकर संजू सैमसन ने खुद को एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में स्थापित किया है।

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर बैटर को सेलेक्टर्स ने 3 साल बाद दिया वापसी का मौका

डिसक्लेमर: यह लेख सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की रुचि और विश्लेषणात्मक नजरिए से तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाना, किसी के बारे में अफवाह फैलाना या कोई अंतिम फैसला सुनाना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।

Tagged:

team india Gautam Gambhir rishabh pant Sanju Samson Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर