एशिया कप 2025 से बाहर ऋषभ पंत, 1 साल में 3 T20I शतक लगाने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 24 Jul 2025, 11:41 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Table of Contents
Rishabh Pant : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 17वां संस्करण इस साल सितंबर में शुरु होने की संभावना है. इस T20 टूर्नामेंट के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने तैयारियां पूरा कर ली है.
जल्द ही शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन एशिया कप 2025 से पहले स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेल पाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि पंत को इंग्लैंड दौरे पर बार-बार इंजरियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में कीपिंग करते हुए चोटिल हो गए जिसके बाद मैदान छोड़ना पड़ा
वहीं अब मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से जख्मी हो गए. उन्हें दाहिने पैर से खून निकलने के बाद रिटायर्ड होना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजरी काफी सीरियस बताई जा रही है. जबकि दूसरी ओर एशिया कप 2025 के शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. ऐसे में चयनकर्ता चोटिल ऋषभ पंत की जगह 1 साल में 3 T20I शतक लगाने धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को चुन सकते हैं.
एशिया कप 2025 से Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर ?
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 का आजोयन होना है, लेकिन उसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की संभावना है जिसे ICC टूर्नामेंट से पहले एशियन टीमों तैयारी के रूप में देख सकती है.
इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंजरी ने चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने मेनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हुए पंत की चोट की हालात गंभीर बताई जा रही है, उनकी उंगली से खून निकला और सूजन आ चुकी है.
उनकी इस चोट को काफी जटिल बताया जा रहा है. वहीं अगर पंत सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप तक फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनका इस टूर्नामेंट में खेल पाना मुश्किल हो सकता है, हालांकि टीम की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है कि उन्हें रिकवरी में कितना समय लगेगा.
इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब इस स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका देंगे कप्तान गिल
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकती है जगह
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनते हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जाता है तो ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस प्लेयर्स को शामिल किया जाएगा. खेल एक्सपर्ट्स की माने को पिछले कुछ सालों में टी20 प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी प्रभावित किया है. उन्हें ऋषभ पंत की गैर हाजिरी में सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है.
संजू सैमसन से 1 साल में ठोके 3 T20I शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. खासकर उन्होंने पिछले 1 साल में वनडे के बाद टी20 प्रारूप में खास प्रभावित किया है. बता दें कि आईपीएल में 3 शतक लगाने के बाद उन्होंने ये करिश्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कर दिखाया है.
संजू ने साल 2024 में हैदराबाद में 111 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक 2 शतक देखने को मिले. 8 नवंबर में डरबल में खेले गए मैच में 107 और जोहान्सबर्ग में नाबाद 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी. संजू को इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब इस स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका देंगे कप्तान गिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर