ऋषभ पंत या संजू सैमसन, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली पसंद, BCCI ने कर दिया साफ
Published - 30 May 2024, 11:25 AM

Table of Contents
Rishabh Pant : टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. इस महाकुंभ में भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने जा रहा है. इस मैच से पहले अब सबकी नजरें भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हैं. टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने जा रही है.
इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है, खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर काफी चर्चा है. क्योंकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन इस रोल के लिए भारत के पास दो खिलाड़ी हैं. दोनों में से कौन प्लेइंग 11 में जगह बनाएगा. इस पर संशय है, लेकिन हाल ही में BCCI ने एक पोस्ट शेयर की है, जिससे लगभग साफ हो गया है कि प्लेइंग 11 में कौन सा खिलाड़ी पहली पसंद होने वाला है.
Rishabh Pant या संजू सैमसन कौन होगा पहली पसंद
- दरअसल हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था
- इस वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खास फोकस में दिखाया गया था
- पंत यहां बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. साथ ही पंत ने अपनी वापसी के बारे में भी बात की. उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी नजर आए.
- यहां 26 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें अपने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की काफी याद आ रही है. यह वीडियो नीचे देखा जा सकता है
यहां देखें वीडियो
🗣️ Getting back with an Indian jersey 🔛 is a different feeling altogether 🇮🇳@RishabhPant17 is back in the nets for #TeamIndia 🤩
Crucial practice before the #T20WorldCup begins 💪
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora
— BCCI (@BCCI) May 30, 2024
पंत को मिल सकती है तरजीह
- BCCI द्वारा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो शेयर किए जाने के बाद एक तरह से यह तय हो गया है कि वह पहली पसंद हैं
- साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर तरजीह मिलने की पूरी संभावना है
- पूरी संभावना है कि इस मेगा इवेंट में पंत पहली पसंद होंगे, जो विकेट के पीछे खड़े नजर आएंगे. संजू सैमसन को उनसे ज्यादा तरजीह नहीं मिलेगी.
आईपीएल से पंत ने की थी वापसी
- बता दें कि 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे
- कार दुर्घटना के बाद वे क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए थे. करीब 15 महीने तक वे क्रिकेट के मैदान से दूर नजर आए थे
- लेकिन फिर उन्होंने आईपीएल 2024 से वापसी की और शानदार खेल दिखाया. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 13 मैच खेले और तीन अर्धशतकों की मदद से 466 रन बनाए
- इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 155 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा.
ये भी पढ़ें : “भगवान सब देख..”, नहीं मान रही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, तलाक की खबरों के बीच ऐसा पोस्ट कर मचाई सनसनी
Tagged:
T20 World Cup 2024 rishabh pant Sanju Samson