IND vs SA 2021-22: 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज भी गंवा बैठी है. हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने इसके पीछे का बड़ा कारण बताया है. पार्ल में खेले गए 3 मैचो की वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबलें में टीम इंडिया को 7 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ 3 मैचो की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. इससे पहले बुधवार को इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भी टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
मिडिल ओवर में फिसली टीम इंडिया
3 मैचो की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी थी, जबकि दुसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का एक अच्छा स्कोर सेट करके भी हार गयी. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने हार के बाद इसके पीछे की असली वजह बतायी है. पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. मैच हारने के बाद पंत ने कहा,
पहले वनडे में हमने चेज किया था. दूसरे वनडे में हमने पहले बैटिंग की. पहले वनडे में जब साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग कर रही थी तो विकेट बल्लेबाजी के माकूल थी. लेकिन, दूसरी इनिंग में वो धीमी हो गई. दूसरे वनडे में भी वही देखने को मिला. लेकिन साउथ अफ्रीका ने मिडिल ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की, जिस वजह से वो 287 रन का टोटल चेज कर पाने में कामयाब रहे. साथ ही हम बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में भी नाकाम रहे.
साउथ अफ्रीकी स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की: ऋषभ पंत
दुसरे वनडे मैच में पहले वनडे के मुकाबले पिच से स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है. लेकिन टीम के दोनों अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौके को भुनाने में असफल रहे और बिलकुल बेअसर नजर आये. वही साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने काफी बेहतर गेंदबाजी की. साथ ही टीम इंडिया ने पिछले काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला था. यह भी हार का एक बहोत बड़ा कारण रहा. इसके बारे में पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
साउथ अफ्रीकी स्पिनर्स ने अश्विन और चहल के मुकाबले अच्छी गेंदबाजी की. केशव महाराज, एडन मारक्रम और तबरेज शम्सी ने अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की, जिसका उन्हें फायदा हुआ. साथ ही वो इस कंडीशन में खेलने के आदि भी हैं.हम लंबे वक्त के बाद वनडे खेल रहे हैं. ऐसे में काफी सारी बातें टीम को लेकर कही जा सकती है. हमें बस अपनी गलतियां सुधारनी हैं. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम अपनी खामियों को दुरुस्त कर उबरेंगे.