पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिल होंगे ऋषभ पंत?, खुद बयान जारी कर दिए संकेत

Published - 20 Oct 2022, 12:23 PM

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले स्वीकार किया है कि पाकिस्तान जैसी टीम के साथ बड़े मंच पर मुकाबला करना काफी शानदार है। भारत को 23 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में मुकाबला खेलना है। फैंस इस हाईवोल्टेज मैच का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बयान देते हुए कहा कि वह भी पाक टीम से भिड़ने के लिए काफी उत्सुक हैं।

Rishabh Pant हैं मेलबर्न में पाकिस्तान टीम से भिड़ने के लिए बेताब

Rishabh Pant - Team India

लगभग एक लाख फैंस के सामने भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप का अभियान की शुरुआत करेगा। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत आगमी रविवार यानी 23 अक्टूबर को होनी है। वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी उत्सुक नजर आए। उन्होंने मैच से पहले कहा कि बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत करने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा,

"पाकिस्तान के साथ खेलना हमेशा ही रोमांचक होता है क्योंकि उस मैच को लेकर एक विशेष उत्साह होता है। न केवल हमारे लिए, बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं शामिल हैं। जब आप मैदान पर जाते हैं तो एक अलग तरह का अहसास होता है, एक अलग तरह का माहौल होता है और जब आप मैदान पर उतरते हैं तो आप लोगों को इधर-उधर चीयर करते देखते हैं। यह एक अलग माहौल है और जब हम अपना राष्ट्रगान गा रहे थे, तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rishabh Pant को नहीं मिली थी प्लेइंग-XI में जगह

Rishabh Pant - Team India

दरअसल, भारत को पाकिस्तान के साथ भिड़ंत से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलने थे। जिसमें से पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था और दूसरा न्यूजीलैंड से। मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए अभ्यास मुकाबले में पंत को कप्तान और कोच ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को दी गई थी। वहीं दूसरा मैच मूसलधार बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है या नहीं!

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर