Rishabh Pant: आईपीएल 2022 के अर्धशतकीय मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ अभी प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद जिंदा रखी है. इस 50वें मुकाबले में डीसी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैपिटल्स ने 207 रन बनाए और एसआरएच के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरी ऑरेंज आर्मी 186 रन ही बना सकी और 21 रन से उसे हार का सामना करना. इस जीत से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश नजर आए.
वॉर्नर की पारी के मुरीद हुए कप्तान पंत
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भले ही छोटी पारी खेली. लेकिन, डेविड वॉर्नर और रोवमन पॉवेल ने जीत की नींव रख दी थी. ये दोनों ही बल्लेबाज जबरदस्त लय में नजर आए विरोधियों की जमकर क्लास भी ली. इनके आगे एसआरएच के अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी बेबस नजर आए. इनकी तूफानी पारी ने कप्तान को भी अपना कायल बना लिया. 21 रनों से मिली शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"मुझे लगता है कि आप हर मैच में बेहतर कर सकते हैं. लेकिन, यह बल्ले के साथ एक अच्छा प्रदर्शन था. ऐसे मैचों में जहां सामने वाली टीम को हर ओवर में 12-13 रन बनाने होते हैं. मैं अपने खिलाड़ियों को शांत रखने का काम कर रहा था. जिस तरह से वॉर्नर ने बल्लेबाजी में क्लास दिखाया वो कमाल की थी. वह दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी."
पॉवेल की तारीफ में पंत ने कही बड़ी बातें
आगे रोवमन पॉवेल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"शुरुआती मैचों में पॉवेल को रन नहीं मिल रहे थे. लेकिन, हमने उनका उस परिस्थिति में भी साथ नहीं छोड़ा. अब वह रन बनाने लगे हैं. हर मैच अहम होगा. हम एक के बाद एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. आप फुल टॉस की तैयारी नहीं कर सकते हैं. शायद अगले मैच में मैं उस गेंद पर छक्का लगाऊंगा. यह एक अच्छी और हमारे लिए अहम जीत थी."
पंत के इस बयान से एक बात स्पष्ट है कि इस जीत से वो काफी संतुष्ट हैं और अगले मैच के लिए विरोधी टीम को चेतावनी भी दे रहे हैं. अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स का रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. जो और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.