कैसे पेन किलर के इंजेक्शन लगवाकर दिलवाई थी टीम इंडिया को जीत, खुद Rishabh Pant ने किया खुलासा
Published - 05 Apr 2022, 04:46 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में अपने करियर के अहम वक्त का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 2021-22 का ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरा उनके जीवन का अहम पल था। साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने दर्द निवारक इन्जेक्शन लगा कर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई थी। आज हम आपको ऋषभ पंत के करियर उस अहम मोड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पंत की जिंदगी को बदल दिया।
टीम से बाहर होने के बाद नहीं की थी Rishabh Pant ने किसी से बात
ड्रीम 11 के यूट्यूब चैनल पर हुई बातचीत के दौरान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने खुलासा किया कि किस तरह टीम से बाहर करने के बाद उन्होंने किसी से बात नहीं की। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बताया कि,
"मैं किसी से बात नहीं कर रहा था, यहां तक कि परिवार या दोस्तों से भी नहीं। मुझे अपना स्पेस चाहिए था। मैं हर दिन अपना 200 प्रतिशत देना चाहता था। अचानक सब कुछ रुक गया था। मैं दो प्रारूपों से बाहर हो गया था। शोर बड़ा और बड़ा होता जा रहा था। सब मुझसे कहते रहे कि यह संभव नहीं है। मैं अकेला बैठकर सोच रहा था कि एक व्यक्ति के रूप में मैं क्या कर सकता हूँ।"
दर्द निवारक इन्जेक्शन लगाकर दिलवाई थी Rishabh Pant ने जीत
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में मैच बचाने वाली पारी को याद करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने बताया की उन्होंने दर्द निवारक इन्जेक्शन लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि,
"मैंने एल्बो में दर्द होने के कारण इन्जेक्शन लगवाया था। फिर इसके बाद मेने नेट्स पर बल्लेबाजी की। मैं सोच रहा था कि कमिंस और स्टार्क तेज गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं गेंद से लगने से डर रहा था। उस मैच में टीम के लिए जीत दर्ज नहीं कर पाने और शतक पूरा नहीं कर पाने से मैं निराश था।"
2-1 से की थी टीम इंडिया ने जीत दर्ज
ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में 97 रन बनाकर मैच बचाने वाली पारी खेली। इसके बाद गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने तेज बल्लेबाजी की और टीम को जीत तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दमदार टीम को 2-1 से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर