पहले टी20 में ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा, बने ऐसे दूसरे खिलाड़ी, बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rishabh Pant now becomes the 2nd fastest Indian to have completed 5000 runs in T20 Cricket

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग ले रहे हैं. 27 जुलाई को खेले गए मुकाबले में पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय पेश किया. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने कुछ दर्शनिय शॉट खेलकर फैंस का मन मोह लिया. हालांकि पंत के नाम अब एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. वो टी-20 पारूप में सबसे तेज़ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Rishabh Pant का बड़ा कारनामा

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भी पंत ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. खासकर उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कमाल दिखाया था. हालांकि अब पंत का बल्ला श्रीलंका दौरे पर भी चल रहा है.
  • पंत टी-20 प्रारूप में सबसे तेज़ 5 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के लिए टी-20 में पंत ने अब तक  75 मैच में 1207 रनों को अपने नाम किया है, जबकि घरेलू टी-20 मैच में पंत के नाम 201 मैच में 31.77 की औसत के साथ 5020 रन हैं.

श्रीलंका के खिलाफ दिखाया तेवर

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने श्रीलंका के खिलाफ भी अपना तेवर दिखाया. उन्होंने पहले मैच में 33 गेंद में 49 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वो अफने अर्धशतक से चूक गए थे.
  • छक्का मारने के प्रयास में पंत मथीशा पथिराना की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. अपनी पारी के दौरान पंत ने 6 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 148.8 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.

15 महीने क्रिकेट से रहे थे दूर

  • दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का कार एक्सिडेंट हो गया था. वो दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. डिवाइडर से कार टकराने के बाद पंत बुरी तरह घायल हुए थे.
  • उन्हें लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. पंत को विश्व कप 2023 और आईपीएल 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में मिस किया गया.
  • हालांकि आईपीएल 2024 में पंत ने वापसी की और शानदार प्रदर्शन से टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बनाने में भी सफल रहे. उन्होंने विश्व कप में खेले गए 8 मैच में 171 रनो को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात

team india rishabh pant IND vs SL