Rishabh Pant: आईपीएल 2022 का कारवां अब आधा सफर तय कर चुका है, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें इस सीजन में अपने कोटे के 14 मैचों में से 7 से ज्यादा मुकाबले खेल चुकी है। लीग के इस पड़ाव में सभी टीमें अपनी झोली में 2 अंक डालने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसके लिए सीजन के आगाज में बनाए गए टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।जिसके कारण नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।
लेकिन इस बीच बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली इस टीम ने अबतक अपने एक स्टार खिलाड़ी को बेंच पर बैठा रखा है।
IPL 2022 में Delhi Capitals की हालत नाजुक
आईपीएल के 15वें सीजन में ऑन पेपर सबसे मजबूत नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है। अबतक खेले गए 7 मैचों में दिल्ली को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान दिल्ली को नंबर-3 के बल्लेबाज के तौर पर किसी पुख्ता खिलाड़ी की कमी खली है। लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दल में शामिल विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को प्लेइंग एलेवन में मौका नहीं दिया है।
Rishabh Pant इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे मौका
केएस भरत ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसमें से दिल्ली के खिलाफ ही उन्होंने आखिरी गेंद पर सिक्स जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। भरत ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 191 रन बनाए थे, उनको आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही मिडिल ऑर्डर में संयम से बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है।
आईपीएल ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत (KS Bharat) को अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन अबतक उन्होंने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लिहाजा ऐसे में बेंच पर बैठे उनका करियर बर्बाद हो रहा है।
कोलकाता के खिलाफ अगला मैच खेलेगी Delhi Capitals
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 में अपना 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 अप्रैल को खेलने वाली है। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली मुलाकात में दिल्ली ने केकेआर को बड़ी मात दी थी, लेकिन कैपिटल्स इस मैच में राजस्थान के हाथों मिली हार के बाद उतरने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच के लिए प्लेइंग एलेवन में क्या कुछ बदलाव करती है।