IND vs ENG: 1 रन बनाकर आउट होने वाले ऋषभ पंत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लगाई अनोखी 'फिफ्टी'

Published - 10 Jul 2022, 04:42 PM

IND vs ENG: 1 रन बनाकर आउट होने वाले ऋषभ पंत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लगाई अनोखी 'फिफ्टी'

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। ऋषभ पंत पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बाद 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे पूर्णकालिक विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। आइए विस्तार में जानते हैं ऋषभ के इस खास रिकॉर्ड के बारे में.....

Rishabh Pant ने IND vs ENG 3rd T20I मैच में हासिल की खास उपलब्धि

Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। पंत पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बाद 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे पूर्णकालिक विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Rishabh Pant ने साल 2017 में किया था डेब्यू

Rishabh Pant - Team india

ऋषभ पंत ने अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2018 में ऋषभ पंत की एंट्री वनडे क्रिकेट टीम में हुई। वह तीनों प्रारूपों में भारत के पहले विकेटकीपर पसंद हैं।

फिलहाल पंत तीनों फॉर्मेट में टीम के परमानेंट प्लेयर हैं। हालिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में पंत ने बतौर कैप्टन डेब्यू किया। अब तक की खेली गए 43 पारियों में ऋषभ ने 767 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

Rishabh Pant के अलावा ये भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं 50 से ज्यादा टी20 मैच

Rohit Sharma ENG vs IND

बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं। 10 जुलाई को रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 128वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। उनके अलावा किंग कोहली 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।

वहीं इस लिस्ट में एमएस धोनी (98), सुरेश रैना (78), शिखर धवन (68), भुवनेश्वर कुमार (68), हार्दिक पांड्या (63), युजवेंद्र चहल (62), रवींद्र जडेजा (60), जसप्रीत बुमराह (58), केएल राहुल ( 56) और आर अश्विन (51) का भी नाम शामिल है।

Tagged:

team india MS Dhoni bcci rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर