INDvsENG: नेट प्रैक्टिस के दौरान दिखा ऋषभ पंत का नया दोस्त, वीडियो के जरिए फैंस से मिलवाया
Published - 23 Feb 2021, 02:21 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, इस बीच ऋषभ पंत समेत पूरी टीम मैदान परक नेट पैक्टिस करने में लगी हुई है, जिसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद विकेटकीपर ने साझा किया है, और नए दोस्त से लोगों को रूबरू करवाया है, अब कौन हैं इनके नए दोस्त जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
ऋषभ पंत का बना नया दोस्त
दरअसल पंत इन दिनों अपनी जबरदस्त फॉर्म को लेकर तो चर्चाओं में बने ही हुए हैं, इसके साथ ही वो अपने कॉमेंट्री अंदाज को लेकर लगातार चर्चा बटोर रहे हैं, फैंस और दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पंत क्या-क्या तरीके ढूंढ सकते हैं, इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
वीडियो को ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखा दा सकता है. अभ्यास के दौरान पंत मस्ती के मूड में भी नजर आ रहे हैं, और अब उन्होंने एक नए दोस्त से लोगों को रूबरू करवाया है.
ऋषभ पंत ने वीडियो के जरिए नए दोस्त स्पाइडी से मिलवाया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए पंत ने लिखा है कि,
"मैं ज्यादातर वक्त स्टंप के पीछे बिताता हूं. इस बीच मैनें नए तरीके से नेट पर प्रैक्टिस करने का जरिया ढूंढ निकाला है. मेरे नए दोस्त से मिलिए. मैं इसे स्पाइडी के नाम से बुलाता हूं".
ऋषभ पंत की तरफ से साझा किया गया ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि पंत का ये पहला ऐसा तरीक नहीं है, जिसके जरिए वो लोगों को हंसा रहे हैं. अक्सर इस तरह की फनी हरकतें वो मैदान पर भी करते हुए देखे जाते हैं.
फनी कॉमेंट्री के चलते चर्चा में ऋषभ पंत
इन दिनों पंत खेल ज्यादा अपनी फनी कॉमेंट्री के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं, अब तो विपक्षी खिलाड़ियों को भी उनकी इस कॉमेंट्री की आदत पड़ गई है. अक्सर मैदान पर स्टंप के पीछे से ऋषभ भारतीय गेंदबाजों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देखे जाते हैं.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी ऋषभ पंत का ऐसा ही व्यवहार देखा गया था, हालांकि इससे पहले पंत को इतना चुलबुला कभी नहीं देखा गया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने के बाद उनका नया रूप दर्शकों के सामने आया, जिसे फैंस और दिग्गज भी एंजॉयकरने लगे हैं.