न तो बल्ले से बनाता है रन न ही गेंद से चटकाता है विकेट, फेवरेटिज़्म के चलते टीम इंडिया में पैर पसारे बैठा है ये खिलाड़ी
Published - 28 Apr 2025, 11:58 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में नियमित खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाना हर क्रिकेटर का मकसद होता है। जिसके लिए खिलाड़ी पूरी मेहनत करते हैं। लेकिन यहां पर हम उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि खिलाड़ी को फेवरेटिज्म की जगह से टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की नियमित जगह को लेकर सवाल किया जा रहा है, क्योंकि वो रन बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
इस खिलाड़ी की Team India में नियमित जगह पर उठ रहे सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय बदलाव के दौर में हैं। कई युवा खिलाड़ियों को हाल-फिलहाल टीम में जगह दी गई है। लेकिन इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। पंत पिछले कई मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। खिलाड़ी के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं। लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप न किए जाने पर कई सवाल उठे हैं। साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी कई एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है।
पंत के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। लेकिन मौजूदा समय में पंत बेहद निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। इसी के चलते खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और उससे पहले हुई इंग्लैंड सीरीज की टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था। वहीं, अब आईपीएल में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं। पंत इस सीजन के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई खास पारी आईपीएल में भी देखने को नहीं मिली है। इस सीजन अब तक वो 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 110 रन बनाए हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिला था प्रमोशन
हाल ही में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम (Team India) के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया था। जिसमें एक मात्र खिलाड़ी ऋषभ पंत का ही प्रमोशन किया गया था। उन्हें बी कैटेगरी से निकालकर ए कैटेगरी में शामिल कर दिया गया था। इसको लेकर भी कई लोगों ने तीखा रिएक्शन दिया था और उनके परफॉर्म न करने के बीच इस फैसले पर सवाल उठाए थे।