ऑस्ट्रेलिया में खुल गई दिनेश कार्तिक की पोल, अब ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में शामिल करेंगे रोहित? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Rishabh Pant Might Replace Dinesh Karthik

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का रविवार यानि 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेटों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम लगातार दो मैच जीत कर ग्रुप में पहले स्थान पर काबिज़ थी. अब हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल तक जाने के समीकरण बदल चुके हैं. भारत की हार की मुख्य वजह बल्लेबाजी क्रम का फ्लॉप हो जाना रहा, जिसमें से सबसे बड़ा सवालिया निशान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर खड़ा हो रहा है जो की लगातार ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बेअसर साबित हो रहे हैं.

Dinesh Karthik हो रहे लगातार फ्लॉप

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम इंडिया में मौका मिला. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की टीम के मैच फिनिशर की भूमिका निभाई. ऐसे में चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज पर उनको टीम में शामिल किया. कार्तिक ने 5 में से दो मैच में विन्निंग पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाई. लेकिन इसके बाद इक्का दुक्का मैच में ही उन्होंने एक बड़ी पारी खेल कर टीम की मैच में वापसी करवाई.

एशिया कप में उन्हें कोई ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और उसके बाद से उन्होंने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही देशों के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा है. वर्ल्ड कप 2022 में भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार फ्लॉप नज़र आये. पिछले तीनों मैच में वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके है.

क्या दिनेश कार्तिक की जगह पंत होंगे बेहतर विकल्प?

Rishabh pant Rishabh pant

महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत का नाम सबसे पहले आता है. पंत  एक समय पर टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ थे लेकिन कार्तिक के कमबैक के बाद से उनकी जगह पर तलवार लटकी हुई है. टेस्ट और वनडे में टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले पंत को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया लेकिन अभी तक खेलने का मौका नही दिया गया है. उनकी जगह टीम में शामिल कार्तिक (Dinesh Karthik) के खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद है की आगामी मैचों में कार्तिक की जगह पंत को मौका दिया जा सकता है.

कार्तिक और पंत का हालिया प्रदर्शन

publive-image

अगर हम आंकड़ों पर नज़र डाले तो पिछली 10 पारियों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सिर्फ तीन बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए है. 1*, 6, 10*, 1*, 17*,46, 1, 6 रन बनाने वाले कार्तिक का बल्ला नाजुक मौकों पर अपना विकेट गवां कर टीम के लिए मैच फिनिशर करने में नाकामयाब हो रहे है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण पाक के खिलाफ मुकाबला रहा है जब वो आखरी ओवर में रन आउट हो गये थे.

वही पर ऋषभ पंत की पिछली 10 पारियों की बात करे तो उन्होंने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हर बार वो दहाई का आंकड़ा तो पार कर ही लेते है साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से ज्यादा का ही रहता है. इसके अलावा वो सलामी बल्लेबाज़ के साथ- साथ नंबर 5 पर भी बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है जबकि कार्तिक सिर्फ निचले क्रम में ही बल्लेबाज़ी कर पाते है. तो टीम इंडिया के लिए अब समय आ गया है की वर्ल्ड कप 2022 में अब समय आ गया है की कार्तिक की जगह पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए.

team india indian cricket team Dinesh Karthik rishabh pant IND VS SA