अब दूर नहीं है ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी, अस्पताल से आई बड़ी खुशखबरी, जल्द लौटेगा भारत का लाल

author-image
New Update
अब दूर नहीं है ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी, अस्पताल से आई बड़ी खुशखबरी, जल्द लौटेगा भारत का लाल

दिसंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा। पिछले एक महीने से वे अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान उनके चहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी हुई है, ऐसे में उनके सभी फैंस के बीच पंत की वापसी को लेकर संशय है।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

publive-image

आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं, पंत को रोड एक्सीडेंड के 6 दिन बाद ही देहरादून के एक अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गया था। उन्हें इस हादसे में गंभीर चोटें भी आई थीं। संभावनाएं यह भी जताई जा रही है कि वह इस पूरे साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे।

उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  चोट से बहुत अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं। ऋषभ की मेडिकल टीम के लिए भी यह अच्छी खबर है। ऋषभ की पहली सर्जरी सफल रही है और उनके फैंस के साथ-साथ हर कोई यही सुनना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि वह इस हफ्ते तक डिस्चार्ज भी कर दिए जाएंगे।

ऋषभ की होगी एक ओर सर्जरी

publive-image

इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में BCCI के आला अधिकारी के हवाले से यह भी जानकारी दी गई है कि ऋषभ को एक महीने के अंदर-अंदर ही दूसरी सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है। लेकिन, यह फैसला डॉक्टर्स लेंगे की दूसरी सर्जरी करना अनिवार्य है अथवा नहीं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम नियमित तौर पर डॉक्टर पार्डीवाला और अस्पताल के संपर्क में है। हमें पूरी उम्मीद हैं कि हम ऋषभ को जल्द ही मैदान में देखेंगे।

शायद नहीं खेल पाएंगे वनडे विश्व कप

publive-image

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि अभी हम उनकी वापसी का बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। फिलहाल फोकस सिर्फ ओर सिर्फ उनकी रिकवरी पर है। ऋषभ की वापसी कब होगी, इस बारे में बताना अभी हमारे लिए जल्दबाजी होगी। अभी उनकी ताजा मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ को मैदान पर वापसी में तकरीबन 8 से 9 महीने लग सकते हैं। हम तो यही प्रार्थना कर रहे हैं कि ऋषभ वर्ल्ड कप से पहले एकदम फिट हो जाएं, हालांकि यह अभी के हालत को देखते हुए मुश्किल भी नजर आ रहा है।

bcci बीसीसीआई rishabh pant ऋषभ पंत Rishabh Pant health update