Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च को दुनियाभर की मनपसंदीदा लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि पंत इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।लेकिन हाल ही में कैपिटल्स के मालिक ने आईपीएल 2023 में उनके टीम में शामिल होने को लेकर बयान दिया है।
IPL 2023 में हो सकती है Rishabh Pant की वापसी
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, बज वह टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। लेकिन वह डगआउट में मौजूद होकर टीम की हौसलाअफजाई करेंगे। पिछले साल दिसंबर 2022 में उनके साथ एक दुर्घटना हो गई थी। जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा।
नतिजन, डॉक्टर ने उन्हें लंबे समय के रेस्ट के लिए कहा था। इसलिए उन्हें भारतीय बोर्ड द्वारा 6-9 महीनों का ब्रेक दिया गया है। इसी बीच कैपिटल्स के मालिक ने उनके ( Rishabh Pant ) आईपीएल 2023 का हिस्सा बनने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ऋषभ पंत से रिक्वेस्ट करेंगे कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में आकर जरूर बैठे।
Rishabh Pant के साथ हुई थी दुर्घटना
30 दिसंबर को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी गाड़ी एक डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस हादसे के बाद बताया गया था कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में काफी महीने लग सकते हैं। इसी वजह से वह टीम इंडिया से भी दूर हैं और आईपीएल 2023 भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में डीसी की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में होगी। आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन और मौजूदा समय में विस्फोटक फॉर्म ने उन्हें टीम की कप्तानी दिलाई है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आई ऋषभ पंत की याद, कहा- टीम इंडिया को खल रही इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की कमी