इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब कप्तान गिल अपने खास यार को देंगे डेब्यू का मौका
Published - 13 Jul 2025, 10:06 AM | Updated - 13 Jul 2025, 10:27 AM

Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहली पारी में 387 रन बनाए. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत भी पहली पारी में 387 रनों पर ही सिमट गई.
वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट से निराश करने वाली खबर आमने आई रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं, ऐसा होता है तो कप्तान शुभमन गिल उनकी जगह अपने दोस्त को चौथे टेस्ट में डेब्यू का चांस दे सकते हैं.
क्या Rishabh Pant इंग्लैंड दौरे से हो सकते हैं बाहर?
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान टीम इंडिया की टेंशन बढ गई है. खबर यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं. बता दें कि पहले दिन के दूसरे सेशन में पंत काफी दर्द में नजर आए, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
जबकि कप्तान ने आनन-फानन में विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को बुलाया. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं. लेकिन, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है. क्या पंत इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं. इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
रणजी भी खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की चापलूसी कर बना रहे टीम इंडिया में जगह
शुभमन गिल चौथे टेस्ट में अपने दोस्त का करा सकते हैं डेब्यू ?
इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिसमें 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस दौरे पर अपने टेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि, साई सुदर्शन का पर्दापण हो चुका है.
वहीं अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन को अभी अपने डेब्यू का इंतजार है. बता दें कि अगर चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर होते हैं तो उनकी जगह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
मौका मिलने पर अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड में मचा सकते हैं कोहराम!
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आला दर्जे का प्रदर्शन किया है और 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 40 की औसत से 27 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए हैं. उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है. बता दें कि उन्हें इससे पहले कई बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया.
मगर, अभी प्लेइंग-11 में चुने जाने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, शुभमन गिल की कप्तानी में मौका मिलता है तो अभिमन्यु इंग्लैंड में कोहराम मचा सकते हैं. क्योंकि, यहां भारत ए के दौरे पर काफी मैच खेलेंगे. उन्हें पता है कि रेड बॉल क्रिकेट में किस तकनीक से रन बटोरे जाते हैं. पिछले महीने उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 80 और 68 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान, KKR के लिए स्टार गेंदबाज को सौंपी गई कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर