Rishabh Pant छोड़ रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, कभी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली ये टीम कप्तान बनाने को तैयार!

Published - 23 Oct 2024, 10:32 AM

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपीटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसी कई खबरे सामने आ रही है जिनके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपीटल्स के लिए नहीं खेलेंगे।

अगर आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली की टीम से नहीं खेलेंगे तो फिर कौन सी टीम होगी जो उनके पीछे जाएगी। वैसे तो सभी टीमें इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी लेकिन एक टीम मैनेजमेंट लगातार पंत के साथ संपर्क में बना हुआ है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर क्या है….

यह भी पढ़िए- KL Rahul को किया बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को LSG ने किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स छोड़ देंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों में बदलाव हो रहा है। नए कोच और खिलाड़ी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपीटल्स और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो आगामी सीजन के लिए पंत दिल्ली कैपीटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। अगर ये बात सही साबित होती है तो ऐसे में दिल्ली कैपीटल्स के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी और टीम को अपने लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

RCB में जा सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant

खबरों की मानें तो दिल्ली कैपीटल्स को छोड़ने के बाद पंत (Rishabh Pant) विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में शामिल हो सकते हैं। आरसीबी की टीम को भी एक कप्तान की जरूरत है और इसी के साथ टीम को एक विकेटकीपर की जरूरत भी है। दिनेश कार्तिक के रिटायर होने के बाद आरसीबी में विकेटकीपर की भी जगह खाली है। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है तो ऐसे में अगर पंत टीम के साथ कप्तान के तौर पर जुड़ते हैं तो उनके ऊपर टीम को ट्रॉफी जिताने का काफी दवाब भी रहेगा।

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन बनेगा?

Rishabh Pant

अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपीटल्स की टीम का साथ छोड़ देते हैं तो ऐसे में टीम को एक विकेटकीपर के साथ साथ एक नया कप्तान भी ढूंढना पड़ेगा। अभिषेक पोरेल और स्टब्स के रूप में उनके पास दूसरे विकेटकीपर तो मौजूद हैं लेकिन कप्तानी के लिए टीम के पास अक्षर पटेल के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है। तो ऐसे में अगर ऋषभ पंत के दिल्ली कैपीटल्स की छोड़ने वाली खबर सही साबित होती है तो दिल्ली को अक्षर के रूप में नया कप्तान मिलेगा।

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: केएल राहुल बाहर, तो 1328 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI