केएल राहुल के लिए अब वनडे में भी बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे,  हमेशा के लिए फिक्स हुआ ये विकेटकीपर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul के लिए अब वनडे में भी बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे,  हमेशा के लिए फिक्स हुआ ये विकेटकीपर

KL Rahul: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. उन्होंने खेले गए 2 मैच में निराश किया था. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली टेस्ट सीरीज से भी राहुल का पत्ता टीम इंडिया से साफ हो सकता है. उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. ये खिलाड़ी भारत के लिए लगातार रन बना रहा है, जबकि राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में निराश किया है.

KL Rahul के किया निराश

  • श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले गए 2 मैच में राहुल को मौका मिला. लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने खेले गए मुकाबले में खराब इंटेट के साथ बल्लेबाजी की.
  • पहली पारी में उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की और 31 रन पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. वहीं दूसरे मैच में राहुल ने कमाल नहीं दिखाया.
  • उन्होंने इस मैच में खाता भी नहीं खोला और 2 गेंद में 0 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस वजह से रोहित शर्मा ने उन्हें तीसरे मैच से बाहर कर दिया.

अब इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

  • तीसरे वनडे से केएल का पत्ता साफ होने के बाद रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मौका दिया है. पंत भी इस सीरीज़ का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें खेले गए 2 मैच में मौका नहीं मिला था.
  • हालांकि तीसरे मैच में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल कर लिया गया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वनडे सीरीज़ में भी रोहित शर्मा, राहुल की जगह पंत को मौका देंगे.
  • पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से भारत के लिए योगदान देते हैं,जबकि राहुल काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. जिससे विरोधी गेंदबाज़ भारतीय टीम पर आसानी के साथ दबाव बनाते हैं.

ऐसा रहा है पंत का हालिया प्रदर्शन

  • पंत ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 42 बांग्लादेश के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके बाद उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में धमाकेदार अंदाज़ में 49 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में खिलाड़ियों से अलग होगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वॉड, 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे, हार्दिक-सूर्या होंगे बाहर

team india kl rahul rishabh pant IND vs SL