पंत की वापसी से खत्म हो जाएगा इन 2 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का करियर, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ में नहीं मिलेगा मौका
By Alsaba Zaya
Published - 21 Jun 2024, 11:04 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: लगभग 1.5 साल बाद ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में वापसी कर ली है. दिसंबर 2022 में पंत बांग्लादेश दौरे का हिस्सा बने थे. इस सीरीज़ के बाद पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. एक्सिंडेट की वजह से वे 15 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे. हालांकि अब उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में वापसी कर ली है. विश्व कप के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. ऐसे में पंत का इस सीरीज़ में शामिल होना तय माना जा रहा है. लेकिन ऋषभ की मौजूदगी से दो खिलाड़ी से दो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का पत्ता साफ हो सकता है.
Rishabh Pant को मिलेगा मौका!
- सितंबर 2024 में बांग्लादेश भारतीय सरज़मी पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए आएगी, ऐसे में पंत (Rishabh Pant)का इस सीरीज़ में होना तय माना जा रहा है.
- दरअसल जब पंत का एक्सिडेंट हो गया था, तब उनकी जगह पर दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को पर्याप्त मौका मिला था. लेकिन ये बल्लेबाज़ पंत जैसा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके.
- ऐसे में अप जब पंत पूरी तरीके से फिट हो गए हैं तो वे टेस्ट प्रारूप में भी वापसी करेंगे. इस लिहाज़ से भारत के 2 युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का करियर खत्म हो सकता है.
खत्म हो सकता है इन 2 खिलाड़ियों का करियर
- पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत और ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था. भरत को पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 और बाद में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में मौका मिला था.
- लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. इसके बाद भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में ध्रुव जुरेल को मौका मिला. जुरेल भी खासा प्रभावित नहीं कर सके. अब पंत की वापसी के बाद इन दो खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका मिलना काफी कठिन है.
कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन?
- पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को 7 टेस्ट मैच में मौका मिला. उन्होंने इस दौरान 20.09 की औसत के साथ 221 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला. हालांकि जुरेल ने 3 मैच में 190 रन बनाए हैं, लेकिन पंत की तुलना में जुरेल का प्रदर्शन काफी फीका है.
ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान