रोहित शर्मा के T20 से संन्यास के बाद हार्दिक नहीं बल्कि, ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला कप्तान? जल्द हो सकता है ऐलान
By Alsaba Zaya
Published - 07 Jun 2024, 11:28 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना आखिरी आईसीसी इवेंट खेल रहे हैं? ये सवाल लगभग क्रिकेट फैंस के मन में उठ रहा होगा. फिलहाल उनकी अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में भाग ले रही है. हालांकि अगर रोहित भारतीय टीम की कमान छोड़ते हैं तो सबसे पहला नाम हार्दिक पंड्या का आता है. वे कप्तानी की रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं. हालांकि हार्दिक के अलावा भी एक भारतीय खिलाड़ी कप्तान बन सकता है. ये खिलाड़ी लगातार तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.
Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास!
- रोहित शर्मा के (Rohit Sharma) लिए वनडे विश्व कप 2023 ही बतौर कप्तान आखिरी माना जा रहा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके उपर एक बार फिर से भरोसा जताया और टी-20 विश्व कप की कमान दे दी.
- रोहित के लिए ये चौथी आईसीसी ट्रॉफी है, जिसमें वे भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं.
- ऐसी पूरी संभावना है. रोहित के कप्तान हटते ही हार्दिक पंड्या का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे दिखाई देता है. कई मौके पर रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारत की कमान संभाली है. लेकिन हार्दिक पंड्या को एक खिलाड़ी कप्तानी की रेस में पछाड़ सकता है.
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
- हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की, दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से देखा गया है कि किसी भी कप्तान को तीनों ही फॉर्मेट के लिए चुना जाता है.
- फिलहाल रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं, जबकि इससे पहले विराट कोहली भी भारत के लिए तीनो ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे.
- ऐसे में बोर्ड भी तीन फॉर्मेट की कमान ऋषभ पंत को दे सकता है. जबकि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. इस लिहाज़ से वो कप्तानी की रेस में पीछे हो सकते हैं.
- आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी भी करते हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 4 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं, और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
लगातार बेहतरीन प्रदर्शन
- दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे. ऐसे में उन्हें लगभग 14 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहना पड़ा. आईपीएल 2024 में उन्होंने मैदान पर वापसी की और शानदार खेल दिखाया.
- इसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई. पंत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन बनाए. वहीं आयरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 36 रनों की पारी खेली.