New Update
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हो गई है। 5 सितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए उन्होंने इस फॉर्मेट में कमबैक किया। टीम ए के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। ऋषभ पंत के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी काफी निराश नजर आए। वहीं, अब उन्होंने (Rishabh Pant) टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rishabh Pant ने खोली गौतम गंभीर की पोल
- 5 सितंबर को दलीप ट्रॉफी 2024 के दो मुकाबले खेले गए, जिसमें से एक मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी में हुआ।
- टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इस मुकाबले का हिस्सा थे। बी टीम की ओर से खेले हुए वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। जहां उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहीं वह सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।
- इस बीच ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के रवैये को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह काफी आक्रमक हैं और उनके लिए जीत काफी अहम है। ऋषभ पंत ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को संतुलित बताया है।
Rishabh Pant ने द्रविड को बताया संतुलित
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राहुल द्रविड की तारीफ करते हुए कहा कि,
- "मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत संतुलित थे। हमारे लिए, क्रिकेट टीम के तौर पर अच्छे और बुरे पल आए। क्रिकेट के सफर में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के पल आते हैं। और यह उन व्यक्तियों पर निर्भर करता है जो इस बात के प्रभारी हैं कि उन्हें सकारात्मक या नकारात्मक पर ध्यान केंद्रित करना है। गौती भाई अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर एकतरफा हैं कि हमें जीतना है।"
"वो काफी आक्रमक है"
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गौतम गंभीर के लिए कहा, "लेकिन आपको सही संतुलन खोजने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का यही सबसे अच्छा हिस्सा है, आप सुधार करते रहते हैं और संतुलन बनाते रहते हैं।"
- राहुल द्रविड के हेड कोच का पद छोड़ देने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपी। उनके नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह IPL 2025 से पहले छोड़ेंगे KKR का साथ! सिर्फ 55 लाख रुपये मिलने पर कही ऐसी बात