T20 वर्ल्ड कप के बीच ऋषभ पंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये विकेटकीपर जल्द करेगा रिप्लेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप के बीच Rishabh Pant पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये विकेटकीपर जल्द करेगा रिप्लेस

Rishabh Pant: T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए तीन मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो बल्ले से भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके बावजूद जल्द ही उनका पत्ता भारतीय टीम से कटने वाला है. पंत की जगह बीसीसीआई संजू सैमसन के साथ एक नए विकेटकीपर को मौका दे सकती है. आइए जानते हैं कौन होगा ये विकेटकीपर.

Rishabh Pant की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां वो मेजबान के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है.
  • यहां किस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिलेगी. इसका ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा.
  • लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की पसंद होंगे.
  • उनकी जगह संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल भारत की पहली पसंद होंगे, जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में मौका मिलेगा

पंत को मिलेगा आराम

  • टाइम ऑफ द इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चयन नहीं किया जाएगा
  • क्योंकि टीम मैनेजमेंट वर्कलोड के चलते उन्हें आराम देना चाहती है
  • मालूम हो कि दिसंबर 2022 में पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते वे करीब 14 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे
  • फिर उन्होंने आईपीएल 2024 से वापसी की और टीम इंडिया में एंट्री की, जहां उन्होंने अच्छा खेल दिखाया
  • आईपीएल 2024 में पंत ने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैचों में तीन मैचों में उनके स्कोर 53*, 42 और 18 रहे हैं

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1803317807062589607?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR0gfYoDI1WmdWdAKAqohAQoFmb-FRJI70K6UKOaoURHc8-INs8Nk2fn_q8_aem_ZmFrZWR1bW15MTZieXRlcw

ध्रुव जुरेल करेंगे डेब्यू

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की जगह जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों की बात करें तो संजू सैमसन फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए भारत के साथ हैं
  • लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है
  • ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेल चुके हैं, जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से सभी को प्रभावित किया है
  • लेकिन वे टी20 फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज उनका डेब्यू मैच है

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यी टीम इंडिया

team india rishabh pant IND vs ZIM