ऋषभ पंत होंगे भारत के अगले कप्तान, श्रीलंका T20 सीरीज से पहले चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने लिया फैसला

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant होंगे भारत के अगले कप्तान, श्रीलंका T20 सीरीज से पहले चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने लिया फैसला

IND vs SL: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। जिम्बाब्वे दौरे के लगभग 2 हफ्ते बाद टीम इंडिया श्रीलंका जाने वाली है। जहां वनडे और टी20 मिलाकर कुल 6 मैच खेले जाने हैं। हेडकोच गौतम गंभीर 26 जुलाई से शुरू होने जा रही इस सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। वे कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि ऋषभ पंत को उनकी कोचिंग में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।

Rishabh Pant को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में एंट्री करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने कमबैक से सबको चौंका दिया।
  • उन्होंने पाकिस्तान, आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमर्श: 42, 32 और 36 रन की पारी खेली।
  • जिससे उनकी टी20 टीम में जगह लगभग पक्की हो चुकी है। वहीं अब श्रीलंका दौरे पर उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।
  • टाइम्स नाऊ के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विकेटकीपर को ये भूमिका लगभग तय है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

5 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं Rishabh Pant

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2022 में आईपीएल के ठीक बाद होने वाली सीरीज में कप्तानी की थी। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका भारत आई थी।
  • दोनों टीमों ने 5 मैचों की सीरीज खेली थी, भारत ने 2 जीत हासिल की थी। जबकि फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था।
  • इसके बाद से ही ऋषभ कप्तानी के दावेदार के रूप में उभरकर आए लेकिन रेस में उनसे आगे हार्दिक पंड्या हो गए जिन्हें टी20 का नियमित कप्तान माना जा सकता है।
  • अभी भी श्रीलंका दौरे पर हार्दिक ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल

  • भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है।
  • सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
  • तीनों टी20 मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे, जिनके लिए 26, 27 अउर 29 तारीख तय की गई है।
  • तो वनडे मैचों के लिए कोलंबो का चयन किया गया है, ये मैच 1 अगस्त, 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
  • टी20 मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी तो वनडे दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें - KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, कमान संभालते ही गौतम गंभीर के इन 3 लाडलो की कर देगा टीम से छुट्टी

team india rishabh pant IND vs SL