ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की जगह संभालेंगे ये जिम्मेदारी?

Published - 29 Apr 2024, 12:20 PM

Rishabh Pant की अचानक चमकी किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की जगह संभालेंगे ये जिम्मेदारी...

Rishabh Pant: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत हो रही है, जिसकी मेज़बानी इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ संयुक्त रूप से कर रहे हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. विश्व कप 2024 से पहले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं अब तक खेले गए मुकाबले में उनके बल्ले के अलावा बेहतरीन विकेटकीपिंग भी देखी गई है. मेगा इवेंट के लिए ऋषभ पंत के लिए बड़ी खुशखबरी है. बोर्ड पंत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जगह एक बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है.

Rishabh Pant को मिल सकती है ज़िम्मेदारी

  • क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant)विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की उप्कप्तानी की रेस में हैं. अगर पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाता है तो ये उनके लिए बड़ी ज़िम्मेदारी होगी.
  • वहीं अगर रोहित को बीच टूर्नामेंट में इंजरी की समस्या होती है तो ऐसे में पंत उनकी जगह कप्तानी संभाल सकते हैं. पंत ने आईपीएल 2024 के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, जिनका दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट हुआ था.

शानदार फॉर्म में ऋषभ पंत का बल्ला

  • टी-20 विश्व कप 2024 के लिए आईपीएल 2024 एक ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ऑडिशन के बड़े मंच पर खरे उतरे हैं.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 46.38 की औसत के साथ 371 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने 160.61 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 3 अर्धशतक भी ठोके हैं.
  • शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विश्व कप में पंत की वापसी पक्की मानी जा रही है, जबकि उन्हें उप कप्तानी का भी बड़ा ज़िम्मा दिया जा सकता है.

Rohit Sharma से इस बार उम्मीदें

  • बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि भारत की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर होगी. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप 2024 में भारत का झंडा गाड़ने का विश्ववास भी दिलाया था.
  • रोहित ने टी-20 विश्व कप 2022 में भी भारत की कप्तानी की थी लेकिन टीम का सफर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के साथ खत्म हो गया था.
  • लेकिन इस बार रोहित शर्मा से भारतीय फैंस को खासा उम्मीदें है. ये उनके पास अपनी कप्तानी में भारत के विश्व विजेता बनाने का आखिरी मौका होगा.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2024 T20 World Cup 2024 rishabh pant