Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही बुमराह नहीं बल्कि गांगुली के चेले को मिलेगी कप्तानी, खुद हिटमैन से भी है खास रिश्ता
Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही बुमराह नहीं बल्कि गांगुली के चेले को मिलेगी कप्तानी, खुद हिटमैन से भी है खास रिश्ता

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। वनडे और टेस्ट टीम इंडिया की कमान अब रोहित के कंधों पर है। लेकिन पूरी संभावना है कि बढ़ती उम्र के कारण वह जल्द ही इन दोनों फॉर्मेट को छोड़ सकते है । वनडे में साफ है कि गिल कप्तान बन सकते हैं। क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान हैं। लेकिन रोहित के बाद टेस्ट में भारत की कमान कौन संभालेगा यह बड़ा सवाल है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Rohit Sharma के बाद यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

  • दरअसल, अगर कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के बाद टेस्ट की कमान किसे मिलेगी इस बारे में पूछा जाए तो हर किसी की जुबान पर जसप्रीत बुमराह का नाम आएगा।
  • लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया के कोच बने गौतम गंभीर के बयान से यह साफ है।
  • वह बुमराह को अगले कप्तान के तौर पर नहीं देख रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बुमराह सिर्फ अहम मैचों में ही भारत के लिए खेलेंगे।

गंभीर के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है

  • गौतम गंभीर के बयान से साफ है कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तान नहीं बनने जा रहे हैं।
  • क्योंकि भारत टेस्ट में भी एक स्थिर कप्तान की तलाश करेगा, जो हमेशा उपलब्ध रहे।
  • लेकिन वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते हमेशा बुमराह का उपलब्ध रहना मुश्किल है, इसलिए काफी हद तक संभव है कि टेस्ट टीम की कमान ऋषभ पंत के कंधों पर आ जाए।
  • इस बात की संभावना ज्यादा है कि पंत को टेस्ट का अगला कप्तान बनाया जाए। क्योंकि पंत का प्रदर्शन टेस्ट में शानदार है।

ऋषभ पंत टेस्ट में बेहतरीन खिलाड़ी

  • बेशक ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतने खास नहीं हैं। लेकिन टेस्ट में उनका कोई जवाब नहीं है।
  • यही वजह हो सकती है कि भारत के पंत को टेस्ट की कमान मिले। पंत के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 159 रन है।

ये भी पढ़ें : USA के बाद अब कनाडा ने भी टीम इंडिया में मारी सेंध, चुराया सबसे खतरनाक खिलाड़ी, भारत का माना जाता है दूसरा विराट