Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं. 2022 में भीषण कर दुर्घटना के बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. कार दुर्घटना के बाद वह रिकवरी मोड में है और भारतीय क्रिकेट प्रशंसक उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि पंत आगामी आईपीएल सीजन में वापसी कर सकते हैं. लेकिन उनकी मैदान पर वापसी को हालिया अपडेट जो सामने आया है. उसे देखकर कई फैंस झटका लग सकता हैं. आइए आपको विस्तार पूरा मामला बताते है.
Rishabh Pant के हो सकते हैं IPL 2024 से बाहर
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी को लेकर उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुष्टि कि थी. आगामी आईपीएल सीजन में पंत मैदान पर वापसी करेंगे. एक बार उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाए. तो वह मैदान दिखाई देने वाले है. फिटनेस सर्टिफिकेट यानी कि आईपीएल में खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीए ने उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया है.
ऋषभ पंत के आईपीएल खेलने पर संकट मंडरा रहा
दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को कोई जवाब नहीं मिला है. इसी वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल खेलने पर संकट मंडराता नजर आ रहा है. इस बात की पुष्टि दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में की है. अगर पंत को एनसीए से कोई फिटनेस मंजूरी नहीं मिलती है तो वह आगामी सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा.
पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन खराब
गौरतलब है कि पिछले सीजन में टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया था. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अगर पंत आगामी सीजन से पहले वापसी करेंगे तो टीम का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर होगा. लेकिन अब उनकी वापसी पर भी संशय बना हुआ है.
अगर पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 की दमदार स्ट्राइक रेट से 2,838 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. पंत ने क्रमशः 2021 और 2022 में डीसी का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में डीसी ने 30 में से 16 जीते हैं और 13 हारे हैं.